पाकिस्तान की USA से हार के बाद शोएब अख्तर के इस बयान से मची खलबली

टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में खुद को प्रबल दावेदार बताने वाली पाक टीम को अमेरिका (USA Cricket Team) ने सुपर ओवर में मात देकर इतिहास रच दिया। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की हर तरफ आलोचना हो रही है लेकिन सबसे बड़ा बयान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दे डाला है।

01 / 05
Share

पाकिस्तान की शर्मनाक हार

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 18वीं विश्व रैंकिंग वाली अमेरिका की टीम ने दिग्गज पाकिस्तानी टीम को मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में शिकस्त दी और क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

02 / 05
Share

हार के बाद चौतरफा आलोचना

पाकिस्तानी टीम की इस हार के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। हाल में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हारे और अब विश्व कप के पहले ही मैच में अमेरिका से हार ने उनके फैंस को हिला डाला है।

03 / 05
Share

शोएब अख्तर का बाउंसर

आलोचनाओं में अगर किसी ने सबसे तीखा प्रहार किया है तो वो हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, जिन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आस्तित्व पर ही सवाल उठा दिए हैं।

04 / 05
Share

तुम जीत के हकदार नहीं

शोएब अख्तर ने अपने इस बयान में कहा, अमेरिका से हार, हमने इतिहास दोहराया जैसे हम 1999 विश्व कप में बांग्लादेश से हारे थे। दुर्भाग्यवश, पाकिस्तान की टीम कभी जीत की हकदार ही नहीं है।

05 / 05
Share

अमेरिका की तारीफ

पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह अमेरिकी टीम का बहुत अच्छा खेलना है। वो हमेशा कमांडिंग पोजीशन में थे। शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी करके ये सभी बातें कही हैं।