शौहर से 18 साल छोटी है पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर की बेगम

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से पूरी दुनिया में जमकर धमाल मचाया। उनकी तेज रफ्तार गेदों का सामना करने में दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पांव कांपने लगते थे। शोएब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले दुनिया के पहले बॉलर बने थे। शोएब ने अपनी गेंदों के अलावा अपने निकाह के फैसले से भी सबको हैरान कर दिया था। साल 2014 में बहुत ना नुकुर के बाद उन्होंने अपने से 18 साल छोटी लड़की से शादी की थी। आइए जानते हैं कौन हैं उनकी बेगम।

01 / 05
Share

18 साल का है उम्र में अंतर

शोएब अख्तर का जन्म 13 अगस्त, 1975 को हुआ था। वर्तमान में उनकी उम्र 48 साल है। वहीं उनकी बेगम रुबाब खान का जन्म 23 जून, 1994 को हुआ था। उनकी वर्तमान में उम्र 30 साल है। दोनों की उम्र में 18 साल का फासला है।

02 / 05
Share

विवाह के वक्त 20 साल की थी रुबाबा

शोएब और रुबाब का निकाह 25 जून 2014 को पारिवारिक समारोह में हुआ था। उस वक्त शोएब की उम्र 38 रुबाब की 20 साल थी। 18 साल छोटी लड़की से शादी करने के शोएब अख्तर के फैसले के उस वक्त बहुत आलोचना हुई थी।

03 / 05
Share

रुबाबा के पिता लेकर आए रिश्ता

पाकिस्तान लौटने के बाद रुबाब के पिता ने शोएब के सामने अपनी बेटी के साथ निकाह का प्रस्ताव रखा। शोएब को रिश्ता पसंद आया और उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी।

04 / 05
Share

हज के दौरान हुई थी रुबाब के पिता से मुलाकात

शोएब अख्तर साल 2013 में हज के लिए मक्का गए थे वहां उनकी रुबाब के पिता से मुलाकात हुई थी। उस दौरान उन्होंने उनसे शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए कहा था।

05 / 05
Share

एक दशक हो चुके हैं निकाह को पूरे

शोएब और रुबाबा के निकाह के एक दशक पूरे हो चुके हैं और दोनों के तीन बच्चे हैं। इसी साल मार्च में शोएब तीसरी बार पिता बने थे। रुबाबा ने बेटी को जन्म दिया था। इससे पहले उनके दो बेटे थे।