विराट या सचिन महान कौन, शोएब अख्तर ने दिया जवाब

​विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर दोनों में महान कौन है। अक्सर फैंस इस तरह की तुलना करते हैं, लेकिन इस बार इस सवाल का जवाब स्पीडस्टार और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिया है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

विराट या सचिन
01 / 05

विराट या सचिन

विराट या सचिन नहीं बल्कि दोनों अपने-अपने वक्त के महान क्रिकेटर हैं। फैंस का भी यही मानना है, लेकिन जब दोनों की तुलना की जाती है तो किसी एक को चुनना बिल्कुल आसान नहीं है, लेकिन इस मुश्किल काम को किया है शोएब अख्तर ने और उन्होंने इसकेपीछे का कारण भी बताया है।

अख्तर ने बताई अपनी पसंद
02 / 05

अख्तर ने बताई अपनी पसंद

सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है तो विराट वनडे में शतकों के मामले में उनसे आगे हैं, लेकिन शोएब अख्तर ने दोनों में से अपने पसंदीदा बल्लेबाज का नाम बताया है और उन्होंने इसके पीछे तर्क भी दिया है।

सचिन ज्यादा महान
03 / 05

सचिन ज्यादा महान

शोएब अख्तर ने एक पॉडकास्ट में इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए सचिन तेंदुलकर को ज्यादा महान बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा कि सचिन ने विराट की तुलना में ज्यादा मुश्किल गेंदबाजी लाइनअप का सामना किया है।

अख्तर ने दिया जवाब
04 / 05

अख्तर ने दिया जवाब

शोएब अख्तर ने कहा कि विराट टी20 के बल्लेबाज हैं, लेकिन जिन परिस्थितियों में सचिन ने बल्लेबाजी की है वह ज्यादा महान हैं। अख्तर ने कहा कि विराट को ज्यादा मुश्किल गेंदबाजों का सामना नहीं करना पड़ा है।

नियमों का भी दिया हवाला
05 / 05

नियमों का भी दिया हवाला

इतना ही नहीं सचिन तो चुने जाने के पीछे अख्तर ने वनडे क्रिकेट में हुए बदलाव का भी हवाला दिया। अख्तर ने कहा कि सचिन ने उस वक्त रन बनाया जब गेंद ज्यादा स्विंग करती थी। अब एक पारी में दो नई गेंद दी जाने लगी है जिससे स्विंग खत्म हो चुका है। स्विंग गेंदबाजी के सामने रन बनाना ज्यादा कठिन है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited