विराट या सचिन महान कौन, शोएब अख्तर ने दिया जवाब

​विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर दोनों में महान कौन है। अक्सर फैंस इस तरह की तुलना करते हैं, लेकिन इस बार इस सवाल का जवाब स्पीडस्टार और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिया है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

01 / 05
Share

विराट या सचिन

विराट या सचिन नहीं बल्कि दोनों अपने-अपने वक्त के महान क्रिकेटर हैं। फैंस का भी यही मानना है, लेकिन जब दोनों की तुलना की जाती है तो किसी एक को चुनना बिल्कुल आसान नहीं है, लेकिन इस मुश्किल काम को किया है शोएब अख्तर ने और उन्होंने इसकेपीछे का कारण भी बताया है।

02 / 05
Share

अख्तर ने बताई अपनी पसंद

सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है तो विराट वनडे में शतकों के मामले में उनसे आगे हैं, लेकिन शोएब अख्तर ने दोनों में से अपने पसंदीदा बल्लेबाज का नाम बताया है और उन्होंने इसके पीछे तर्क भी दिया है।

03 / 05
Share

सचिन ज्यादा महान

शोएब अख्तर ने एक पॉडकास्ट में इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए सचिन तेंदुलकर को ज्यादा महान बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा कि सचिन ने विराट की तुलना में ज्यादा मुश्किल गेंदबाजी लाइनअप का सामना किया है।

04 / 05
Share

अख्तर ने दिया जवाब

शोएब अख्तर ने कहा कि विराट टी20 के बल्लेबाज हैं, लेकिन जिन परिस्थितियों में सचिन ने बल्लेबाजी की है वह ज्यादा महान हैं। अख्तर ने कहा कि विराट को ज्यादा मुश्किल गेंदबाजों का सामना नहीं करना पड़ा है।

05 / 05
Share

नियमों का भी दिया हवाला

इतना ही नहीं सचिन तो चुने जाने के पीछे अख्तर ने वनडे क्रिकेट में हुए बदलाव का भी हवाला दिया। अख्तर ने कहा कि सचिन ने उस वक्त रन बनाया जब गेंद ज्यादा स्विंग करती थी। अब एक पारी में दो नई गेंद दी जाने लगी है जिससे स्विंग खत्म हो चुका है। स्विंग गेंदबाजी के सामने रन बनाना ज्यादा कठिन है।