शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, ये टीम बनने जा रही है टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते रहे हैं। फिर चाहे वो अपनी टीम, अपने क्रिकेट बोर्ड या खिलाड़ियों को लेकर क्यों ना हो। अख्तर आए दिन अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करके क्रिकेट जगत की ताजा खबरों पर अपनी राय रखते रहते हैं। अब जब टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है, अख्तर ने भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम इस बार चैंपियन बनने वाली है। उन्होंने इसके अलावा भी कुछ दिलचस्प बात कही है जो आपको हम यहां बताने जा रहे हैं।

रावलपिंडी एक्सप्रेस
01 / 05

रावलपिंडी एक्सप्रेस

क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार रहे रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक और यू-ट्यूब वीडियो सामने आ गया है। तमाम चीजों पर खुलकर अपनी बातें कहने वाले अख्तर ने हाल में पाकिस्तानी टीम के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।और पढ़ें

अख्तर ने की भविष्यवाणी
02 / 05

अख्तर ने की भविष्यवाणी

शोएब अख्तर ने अपने ताजा वीडियो में दावा किया है कि अब कुछ भी हो जाए भारतीय क्रिकेट टीम से टी20 विश्व कप खिताब को कोई नहीं छीन सकता। उनके मुताबिक भारत फाइनल में जाएगा और खिताब भी जीतेगा।

खास बात भी कही
03 / 05

खास बात भी कही

अपने इस वीडियो में शोएब ने एक खास बात भी कही। उन्होंने कहा टीम इंडिया आपको ये खिताब जीतना चाहिए और विश्व कप उपमहाद्वीप में ही आना चाहिए। आप इसके सौ प्रतिशत हकदार हैं और मेरा पूरा समर्थन आपके साथ है।

कई भारतीय हैं दोस्त
04 / 05

कई भारतीय हैं दोस्त

शोएब अख्तर उन चुनिंदा पाकिस्तानी क्रिकेटरों में रहे हैं जिनके भारतीय क्रिकेट जगत में अच्छे दोस्त रहे हैं। हरभजन सिंह, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व दिग्गजों ने उनकी दोस्ती आज भी कायम है।

अपराजित टीम इंडिया
05 / 05

अपराजित टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अब तक खेले अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है। ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-8 राउंड तक के सफर में उन्होंने आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited