शोएब ने जिन मोहतरमा के लिए सानिया को छोड़ा, उनसे उम्र में हैं इतने बड़े
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से जब शादी की तो कम ही लोगों को पता था कि वो उनकी दूसरी शादी थी। शोएब उससे पहले भी 2002 में आयशा सिद्दकी से निकाल कर चुके थे और 2010 में तलाक हुआ था। सानिया के साथ निकाह हुआ, बच्चे हुए तो ऐसा लगा कि अब ये रिश्ता लंबा चलेगा लेकिन शोएब मलिक ने फिर पलटी मारी और सानिया को भी धोखा देते हुए सना जावेद (Sana Javed) से अपना तीसरा निकाह कर लिया। शोएब मलिक और सना जावेद को लेकर खूब चर्चाएं हैं, उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जान लेते हैं।

शोएब-सानिया की शादी
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी देश में काफी हंगामे के बीच हुई थी। हालांकि भारत और पाकिस्तान के ये दोनों खिलाड़ी अपने फैसले पर अटल रहे और अप्रैल 2010 में उन्होंने सानिया से निकाह कर लिया। ये निकाह उसी साल हुआ जिस साल शोएब का अपनी पहली पत्नी से तलाक हुआ था। शोएब-सानिया की शादी 14 साल चली लेकिन फिर खबरें आईं कि पाकिस्तानी मॉडल व टीवी प्रेजेंटर सना जावेद को शोएब दिल दे बैठे हैं और इसी वजह से सानिया ने उनसे अलग होने का फैसला ले लिया।

सना जावेद बनीं तीसरी बेगम
शोएब और सानिया का तलाक आधिकारिक रूप से दुनिया के सामने आता, उससे पहले ही 19 जनवरी 2024 को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके शोएब ने खुलासा कर दिया कि वो अब सना जावेद से निकाह कर चुके हैं। बाद में सानिया के परिवार की तरफ से तलाक की पुष्टि की गई थी।

कौन हैं सना जावेद?
सना जावेद पाकिस्तानी अभिनेत्री व मॉडल हैं जो वहां टीवी कार्यक्रमों में अभिनय करती हैं। इसके अलावा वो टीवी प्रेजेंटर भी रही हैं और इसी दौरान एक मौके पर उनकी शोएब से मुलाकात हुई जो बाद में निकाह तक जा पहुंची।

शोएब और सना की उम्र में कितना फर्क?
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का जन्म 1 फरवरी 1982 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और उनकी उम्र 42 साल है। वहीं, सना जावेद का जन्म सउदी अरब के जेद्दा में 25 मार्च 1993 को हुआ था और वो 31 साल की हैं। यानी दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है।

खूब घूम रहा है कपल
इन दिनों शोएब और सना जावेद खूब घूम रहे हैं और इसकी तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल में वे अमेरिका दौरे पर रहे जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

इन तीन राशियों पर सूर्य देव रहते हैं मेहरबान, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी, चेक करें कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं शामिल?

30 की उम्र में ही बड़े आदमी बन जाते हैं इस मूलांक के लोग, सूर्य देव की कृपा से राजाओं सा बीतता है जीवन

वास्तु अनुसार सोने की सही दिशा: सिर और पैर किस तरफ रखें?

दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में बिना कोचिंग IAS बनीं सृष्टि

IPL 2025 के आखिरी मोड़ पर इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की नजरें

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने पाया काबू

Bhool Chuk Maaf: ओटीटी नहीं सिनेमाघरों ही दस्तक देगी राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म, जानिए नई तारीख

शख्स ने अपनी मर्जी से धीमी कर दी ट्रेन की रफ्तार! ड्राइवर को भनक भी नहीं लगी, हैरान करेगा VIDEO

शनि साढ़े साती से कब मिलेगी मुक्ति? कुंभ, मीन और मेष राशि वालों के लिए बड़ी खबर

Pi Coin Price Prediction: किस रेट जा सकता है पाई नेटर्वक कॉइन का दाम, हो गई भविष्यवाणी!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited