IPL के पहले सीजन में थे बॉल ब्वॉय, अब हैं चैंपियन कप्तान

आईपीएल रातोंरात खिलाड़ियों को स्टार बना देती है। ऐसा ही एक किस्सा उस खिलाड़ी का है जो आईपीएल के पहले सीजन में बॉल ब्वॉय थे और अब वह किसी टीम के कप्तान हैं। इतना ही नहीं वह अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल चैंपियन भी बना चुके हैं।

बॉल ब्वॉय से आईपीएल चैंपियन
01 / 07

बॉल ब्वॉय से आईपीएल चैंपियन

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने जो किस्सा सुनाया है, उसे जानकर आपको यकीन हो जाएगा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। अय्यर आज टीम की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन शुरुआत जहां से हुई थी, वह प्रेरणादायक है।

2008 में बॉल ब्वॉय थे अय्यर
02 / 07

2008 में बॉल ब्वॉय थे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि साल 2008 जो आईपीएल का पहला सीजन था। उस सीजन में मुंबई और आरसीबी के एक मैच के दौरान अय्यर एक बॉल ब्वॉय थे।

अय्यर ने शेयर किया अनुभव
03 / 07

अय्यर ने शेयर किया अनुभव

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल का पहला अनुभव शेयर करते हुए कहा 'मैं उस वक्त रॉस टेलर को पसंद करता था। मैं उनसे मिला और कहा कि मैं आपका फैन हूं। मैं चाहता तो आसानी से बैट या ग्लव्स मांग सकता था, लेकिन शाय होने के कारण मैंने ऐसा नहीं किया।

पंजाब किंग्स के कप्तान हैं अय्यर
04 / 07

पंजाब किंग्स के कप्तान हैं अय्यर

इस सीजन अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। केकेआर को चैंपियन बनाने वाले अय्यर इस बार पंजाब को पहली ट्रॉफी दिलाने की जिद में मैदान पर उतरेंगे।

केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं अय्यर
05 / 07

केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को साल 2024 में कप्तान बना चुके हैं। अय्यर ने साल 2015 में डेब्यू किया था। वह 3 टीमों की कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे।

2020 में दिल्ली को फाइनल में पहुंचा चुके हैं
06 / 07

2020 में दिल्ली को फाइनल में पहुंचा चुके हैं

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम साल 2020 में फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है।

पहली आईसीसी ट्रॉफी भी अय्यर ने जीती
07 / 07

पहली आईसीसी ट्रॉफी भी अय्यर ने जीती

टीम इंडिया हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी है। अय्यर की यह पहली आईसीसी ट्रॉफी थी। एक बॉल ब्वॉय से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने, आईपीएल जीतने की उनकी जर्नी बताती है कि मेहनत किसी को कहां से कहां तक पहुंचा सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited