IPL से पहले श्रेयस अय्यर ने कर दिया कमाल, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Syed Mushtaq Ali Trophy Final: सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मुंबई ने मध्यप्रदेश की टीम को पटखनी देकर एक बार फिर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही श्रेयस अय्यर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आइए जानते हैं कि उनके नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

01 / 05
Share

मुंबई ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मुंबई ने मध्यप्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 13 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से पटखनी दी।

02 / 05
Share

कप्तानी पारी नहीं खेल पाए अय्यर

श्रेयस अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए।

03 / 05
Share

रहाणे की कप्तानी में बनी थी चैम्पियन

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर चला था। उनकी कप्तानी में मुंबई 2022 में खिताब अपने नाम कर चुकी है।

04 / 05
Share

अय्यर की कप्तानी में केकेआर बनी थी चैम्पियन

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चैम्पियन बनी थी। हालांकि, मेगा ऑक्शन के बाद वे अब पंजाब किंग्स टीम से जुड़ गए हैं।

05 / 05
Share

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर एक साल के अंदर आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने गए हैं। इससे पहले ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है।