होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास​

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की। अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में गुजरात को 27 रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इसे डिफेंड कर लिया।

अय्यर की कप्तानी पारी अय्यर की कप्तानी पारी
01 / 06
Share

अय्यर की कप्तानी पारी

नई टीम के साथ कप्तान के तौर पर इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी, जैसे श्रेयस अय्यर ने की। पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में कप्तानी पारी खेल कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की।

टीम हित में शतक कुर्बान टीम हित में शतक कुर्बान
02 / 06
Share

टीम हित में शतक कुर्बान

श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में बता दिया कि टीम हित उनके लिए सर्वापरी है। यही कारण है कि आखिरी ओवर में 97 रन के स्कोर पर होने के बावजूद उन्होंने अच्छी लय में दिख रहे शशांक सिंह को खेलने को मौका दिया।

03 / 06
Share

शशांक और अय्यर की साझेदारी

छठे विकेट के लिए शशांक और अय्यर ने 26 गेंद में 81 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को 243 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। अय्यर 97 और शशांक सिंह 16 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

04 / 06
Share

अय्यर ने रच दिया इतिहास

97 रन की इस पारी के दम पर श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। वह पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने डेब्यू पर दो अलग-अलग टीमों के लिए 90 प्लस का स्कोर किया।

05 / 06
Share

2018 में दिल्ली के लिए डेब्यू में बनाए थे 90 प्ल्स स्कोर

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने जब 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान डेब्यू किया था तब उन्होंने 93 रन की पारी खेली थी।

06 / 06
Share

दूसरे भारतीय बने अय्यर

इसके अलावा श्रेयस अय्यर दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 3 अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी की। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर का नेतृत्व कर चुके हैं। पहले भारतीय होने का गौरव अजिंक्य रहाण के पास है।