पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास
गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की। अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में गुजरात को 27 रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इसे डिफेंड कर लिया।


अय्यर की कप्तानी पारी
नई टीम के साथ कप्तान के तौर पर इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी, जैसे श्रेयस अय्यर ने की। पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में कप्तानी पारी खेल कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की।


टीम हित में शतक कुर्बान
श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में बता दिया कि टीम हित उनके लिए सर्वापरी है। यही कारण है कि आखिरी ओवर में 97 रन के स्कोर पर होने के बावजूद उन्होंने अच्छी लय में दिख रहे शशांक सिंह को खेलने को मौका दिया।
शशांक और अय्यर की साझेदारी
छठे विकेट के लिए शशांक और अय्यर ने 26 गेंद में 81 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को 243 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। अय्यर 97 और शशांक सिंह 16 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
अय्यर ने रच दिया इतिहास
97 रन की इस पारी के दम पर श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। वह पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने डेब्यू पर दो अलग-अलग टीमों के लिए 90 प्लस का स्कोर किया।
2018 में दिल्ली के लिए डेब्यू में बनाए थे 90 प्ल्स स्कोर
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने जब 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान डेब्यू किया था तब उन्होंने 93 रन की पारी खेली थी।
दूसरे भारतीय बने अय्यर
इसके अलावा श्रेयस अय्यर दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 3 अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी की। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर का नेतृत्व कर चुके हैं। पहले भारतीय होने का गौरव अजिंक्य रहाण के पास है।
पेट में गैस से फूल जाता है पेट, एसिडिटी करती है परेशान तो आज से ही बदलें ये आदतें, डाइजेशन में होगा सुधार
Kiran Rao Eid Party: नई गर्लफ्रेंड के मिलते ही परिवार से दूर हुए आमिर खान! दोनों एक्स पत्नियों ने परिवार के साथ मनाया जश्न
मम्मी ऐश्वर्या से ये चीज आराध्या को मिली है विरासत में, नया लुक देख सभी ने बांधे तारीफों के पुल
Salman Khan EID Party: ईद पार्टी में कार्टून पेंट पहनकर आए भाईजान, मियां जहीर के साथ पहुंची सोनाक्षी सिन्हा
IQ Test: 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे सिकंदर, दम है खोजकर दिखाएं
Naagin 7 Confirm: एकता कपूर ने नागिन के फैंस को दी ईदी, सीजन 7 पर दे डाली बड़ी अपडेट
BSE Bonus Share: BSE शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले ! हर शेयर पर मिलेंगे दो बोनस शेयर, 1 महीने के हाई पर पहुंचा स्टॉक
अंतिरक्ष से कैसा दिखता है भारत? ISS से लौटी सुनीता ने कही यह बात; फिर उड़ान भरने के लिए दोनों तैयार
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ पूजा कब है, नोट करें नहाय-खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक की डेट
Homemade Exfoliating Scrub: घर पर बनाएं ये 3 तरह के स्क्रब, दूर होगी चेहरे की चिपचिपाहट और गंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited