होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

विराट या रोहित नहीं, ये होंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-5 गेम चेंजर बल्लेबाज

Watch Out Player Champions Trophy: 8 साल बाद चैंपिंयंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। टॉप-8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इससे पहले आईसीसी ने 5 बल्लेबाजों के बारे में भविष्यवाणी की है जो इस चैंपियंस ट्रॉफी के गेम चेंजर बन सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि इसमें विराट और रोहित जैसे बड़े नाम नहीं हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के 5 गेम चेंजर बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी के 5 गेम चेंजर बल्लेबाज
01 / 07
Share

चैंपियंस ट्रॉफी के 5 गेम चेंजर बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी ने 5 बल्लेबाजों के नाम चुने हैं जो इस टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग से धूम मचा सकते हैं। 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है जो पाकिस्तानी की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी।

गेम चेंजर में विराट और रोहित नहीं गेम चेंजर में विराट और रोहित नहीं
02 / 07
Share

गेम चेंजर में विराट और रोहित नहीं

हैरानी की बात यह है कि आईसीसी ने जो 5 नाम चुने हैं उसमें न तो विराट कोहली शामिल है और न हीं हिटमैन रोहित शर्मा। आखिर वो 5 नाम कौन हैं जो इस बार अपनी बल्लेबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धूम मचाने वाले हैं।

03 / 07
Share

श्रेयस अय्यर (भारत)

आईसीसी ने जो 5 बल्लेबाजों के नाम चुने हैं उसमें भारत की ओर से श्रेयस अय्यर को रखा गया है। अय्यर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की जान हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालिया वनडे सीरीज में अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ 123.12 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए थे।

04 / 07
Share

फखर जमां (पाकिस्तान)

पाकिस्तान की ओर से फखर जमां को चुना गया है। 2017 में जब पाकिस्तान पहली बार चैंपियन बना था तो उस मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। वह पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है।

05 / 07
Share

डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)

वनडे वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके डेरिल मिचेल का रिकॉर्ड पाकिस्तान में भी शानदार रहा है। पाकिस्तान की सरजमीं पर मिचेल ने 51.70 की औसत से 517 रन बनाए हैं। वनडे वर्ल्ड कप में मिचेल अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे और उन्होंने 69 की औसत से 552 रन बनाए थे।

06 / 07
Share

हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को चुना गया है। हालिया कुछ महीनों में क्लासेन सबसे कंसिटेंट रहे हैं और इस बड़े टूर्नामेंट में भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

07 / 07
Share

बेन डकेट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट को चुना गया है जो इस टूर्नामेंट में धूम मचा सकते हैं। भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उन्होंने 122.42 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे।

लेटेस्ट न्यूज