IPL 2025 में इन पांच टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, श्रेयस अय्यर भी निशाने पर

Captains of five teams Can change in IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अगले साल शुरू होगा। लेकिन अभी से चर्चा शुरू हो गई है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल के आगाज से पहले इस साल मेगा ऑक्शन होना है। इसमें कई टीमों के खिलाड़ियों के साथ कप्तान भी बदल सकते हैं। आईए जानते हैं कि वो पांच टीमें कौन सी है, जो आईपीएल के सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर खेलने उतर सकती है।

कोलकाता नाइटराइडर्स
01 / 05

कोलकाता नाइटराइडर्स

कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 के खिताबी पर कब्जा जमाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, केकेआर आईपीएल के नए सीजन में सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बना सकता है। इसके लिए उनको ऑफर भी दिया गया है। अगर र्सूयकुमार यादव कप्तान बनते हैं तो श्रेयस अय्यर को कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। इसको लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। और पढ़ें

पंजाब किंग्स
02 / 05

पंजाब किंग्स

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शिखर धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। लेकिन पीछे सीजन में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर कर पाए। उम्मीद किया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अगल सीजन में किसी नए कप्तान के साथ खेलने उतर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
03 / 05

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर भी आईपीएल के नए सीजन में नए कप्तान के साथ खेलने उतरी सकती है। पिछले सीजन में टीम फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में उतरी थी और नॉकआउट तक पहुंवी थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में जगह नहीं बना पाई थी। भविष्य को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी फाफ डु प्लेसिस को इस साल रिलीज कर सकती है। फाफ डु प्लेसिस उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। और पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स
04 / 05

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स भी आईपीएल के नए सीजन में नए कप्तान के साथ उतरने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम के कप्तान कप्तान केएल राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है। टीम किसी नए खिलाड़ी के हाथ अपनी टीम को सौंप सकती है। इस लिस्ट में सबसे आगे रोहित शर्मा का नाम चल रह रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारी बयान नहीं आया है। और पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद
05 / 05

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला साजन काफी शानदार रहा। टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, खिताबी पर कब्जा जमाने से चूक गई। आईपीएल के नए सीजन में टीम नए कप्तान के साथ उतर सकती है। फ्रेंचाइजी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी को नहीं तोड़ना चाहेगी। अगर ऐसा होता है तो फिर पैट कमिंस को रिलीज करना होगा। मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को ही रिटेन करने का नियम है। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited