IPL से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक, दो दिन में 3 बल्लेबाजों के साथ हो गई कैसी अनहोनी
Weird Moments Of 97 Runs In IPL And International Cricket: क्रिकेट ऐसा खेल है जहां आए दिन दिलचस्प चीजें होती रहती हैं। आईपीएल में तो ये चीजें आम हैं और अगले दो महीने तक आईपीएल 2025 में फैंस तमाम अजीबोगरीब चीजें होते देखते रहेंगे। लेकिन पिछले तीन दिनों में क्रिकेट में 3 बल्लेबाजों के साथ कुछ ऐसा संयोग हुआ है जो सबको हैरान कर रहा है। तीन बल्लेबाज, तीन दिन, तीन मैच और शतक बनाने से तीन रन पहले ही अटक गए। दिचलस्प पहलू ये है कि ऐसा सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं रहा है बल्कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर विदेशी जमीन पर अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भी कुछ ऐसा ही हो गया। क्या है पूरा मामला आप भी जानिए।

97 के फेर में बल्लेबाज फंसे
टी20 क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है, भले ही वो आईपीएल हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। पिछले 3 दिनों में तीन अलग-अलग मैचों में 3 बल्लेबाजों के साथ जो हुआ है वो इसका प्रमाण भी है। एक नंबर 97 के जाल में सब फंसते चले जा रहे हैं।

बल्लेबाजों का आईपीएल
बेशक इन दिनों टी20 क्रिकेट और आईपीएल में भी गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाया है लेकिन फिर भी हावी बल्लेबाज ही हैं। टूर्नामेंट में सभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं और कुछ टीमें अपना दूसरा मैच भी खेल चुकी हैं। इन सभी मैचों में बल्लेबाजों ने भी मैच पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है।

अब तक सिर्फ एक शतक
आईपीएल में खेले गए शुरुआती 6 मुकाबलों में सिर्फ एक शतक देखने को मिला है। वो शतक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने लगाया था। लेकिन ऐसा नहीं है कि बल्लेबाज सेंचुरी के आंकड़े के करीब नहीं पहुंचे, कई पहुंचे, लेकिन उस आंकड़े को छू नहीं सके।

3 बल्लेबाज, 2 दिन, 3 रन से चूके
हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि 25 और 26 मार्च को तीन अलग-अलग जगह टी20 मैच खेले गए। इनमें दो तो आईपीएल मैच थे और एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था। इन तीनों मौकों पर तीन दिग्गज बल्लेबाज शतक बनाने ही वाले थे, लेकिन तीनों ही बल्लेबाज नॉटआउट रहे लेकिन शतक से तीन रन पहले अटक गए।

श्रेयस अय्यर
सबसे पहले तो 25 मार्च को आईपीएल 2025 में पंजाब और गुजरात के बीच अहमदाबाद में मैच हुआ जिसमें पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। लेकिन अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान अय्यर 42 गेंदों में 97 रन पर नॉटआउट रह गए। वो अपने शतक से सिर्फ 3 रन दूर थे और पारी समाप्त हो गई।

टिम सीफर्ट
उधर, 26 मार्च को भारत से हजारों किलोमीटर दूर वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज के पांचवें व अंतिम मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट ने 10 छक्के और 6 चौके लगाए, लेकिन वो भी 38 गेंदों में 97 रन बनाकर नॉटआउट रह गए और पारी समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड ने ये मैच 8 विकेट से जीता और ट्रॉफी पर 4-1 से कब्जा जमाया।

क्विंटन डी कॉक
सीफर्ट की 97 रनों की पारी के कुछ ही घंटे बाद 26 मार्च की शाम को ही भारत में आईपीएल 2025 का एक और मैच हुआ। कोलकाता और राजस्थान के बीच इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के दक्षिण अफ्रीकी ओपनर ने 6 छक्के और 8 चौके लगाए, वो तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वो भी 61 गेंदों में 97 रन बनाकर नॉटआउट रह गए क्योंकि उनकी टीम वहीं पर मैच जीत गई।

पेट में गैस से फूल जाता है पेट, एसिडिटी करती है परेशान तो आज से ही बदलें ये आदतें, डाइजेशन में होगा सुधार

Kiran Rao Eid Party: नई गर्लफ्रेंड के मिलते ही परिवार से दूर हुए आमिर खान! दोनों एक्स पत्नियों ने परिवार के साथ मनाया जश्न

मम्मी ऐश्वर्या से ये चीज आराध्या को मिली है विरासत में, नया लुक देख सभी ने बांधे तारीफों के पुल

Salman Khan EID Party: ईद पार्टी में कार्टून पेंट पहनकर आए भाईजान, मियां जहीर के साथ पहुंची सोनाक्षी सिन्हा

IQ Test: 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे सिकंदर, दम है खोजकर दिखाएं

HAL Share: सरकार से मिला 62700 करोड़ का ऑर्डर, HAL शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल; अभी और भगेगा?

Naagin 7 Confirm: एकता कपूर ने नागिन के फैंस को दी ईदी, सीजन 7 पर दे डाली बड़ी अपडेट

BSE Bonus Share: BSE शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले ! हर शेयर पर मिलेंगे दो बोनस शेयर, 1 महीने के हाई पर पहुंचा स्टॉक

अंतिरक्ष से कैसा दिखता है भारत? ISS से लौटी सुनीता ने कही यह बात; फिर उड़ान भरने के लिए दोनों तैयार

Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ पूजा कब है, नोट करें नहाय-खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक की डेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited