IPL 2025 में KKR किस खिलाड़ी को कितने करोड़ में करेगी रिटेन, आकाश चोपड़ा का प्रेडिक्शन

​KKR IPL 2025 Retention update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रिटेंशन के नियम जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद से ही कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रखेगी और किन्हें जाने देगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल रिटेंशन को लेकर अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर कौन से खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।


01 / 06
Share

श्रेयस अय्यर होंगे पहले रिटेंशन

आकाश चोपड़ा के मुताबिक श्रेयस अय्यर केकेआर के पहले रिटेंशन हो सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक गौतम गंभीर के जाने के बाद शाहरुख खान अपने चैंपियन कप्तान को नहीं जाने देना चाहेगी और वे टॉप खिलाड़ी हो सकते हैं। केकेआर कप्तान को 18 करोड़ में रिटेन कर सकती है।

02 / 06
Share

रिंकू सिंह की बढ़ेंगी सैलरी

आकाश चोपड़ा के मुताबिक रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के दूसरे रिटेंशन हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उनकी सैलरी में भी काफी इजाफा होगा। केकेआर को उन्हें 14 करोड़ रुपए में रिटेन करना पड़ेगा।

03 / 06
Share

आंद्रे रसेल को नहीं छोड़ेगी टीम

आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हर बार की तरह इस बार भी आंद्रे रसेल का साथ नहीं छोड़ेगी। उनके मुताबिक रसेल अभी भी फिट हैं और वे टीम के तीसरे रिटेंशन हो सकते हैं। जिन्हें केकेआर को 11 करोड़ में रिटेन करना पड़ सकता है।

04 / 06
Share

सुनील नरेन पर होगी पैसों की बरसात

आईपीएल के नियमों के मुताबिक चौथे रिटेंशन को 18 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में कई टीमें इससे परहेज करना चाहेगी लेकिन आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर सुनील नरेन को इतने पैसे दे सकती है। नरेन मैच विनर हैं और पिछले साल केकेआर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए थे।

05 / 06
Share

भारत बांग्लादेश सीरीज पर हर्षित राणा की किस्मत

आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर चाहेगी कि वे हर्षित राणा को अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में रिटेन करे लेकिन अगर वे बांग्लादेश दौरे पर डेब्यू कर लेते हैं तो ऐसा नहीं हो पाएगा। ऐसे में फिर टीम के पास हर्षित राणा को आरटीएम के तहत खरीदने का मौका मिल सकता है।

06 / 06
Share

मिचेल स्टार्क का खेलना तय नहीं

आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर स्टार्क को रिलीज कर देगी। उनके मुताबिक स्टार्क ऑक्शन में आएंगे कि नहीं ये भी तय नहीं है। स्टार्क हमेशा अंत में ही फैसला लेते हैं।