पंजाब किंग्स के नए कप्तान बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
punjab kings new captain: पंजाब किंग्स ने रिटेंशन में केवल दो खिलाड़ियों को जगह दी। ऐसे में ऑक्शन में वह सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी। पंजाब के सामने अपने स्क्वॉड को पूरा करने के साथ-साथ कप्तान की भी तलाश है। इन चेहरों पर पंजाब दांव लगा सकती है।
सैम करन
शिखर धवन की अनुपस्थिति में सैम करन ने ही पिछले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। वह एक विकल्प तो हैं लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं करके सस्पेंस बढ़ा दिया है। हालांकि, अब भी पंजाब के पास उन्हें RTM के माध्यम से शामिल करने का मौका है।
फाफ डुप्लेसी
फाफ डुप्लेसी आरसीबी के कप्तान थे। इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया। कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव रखने वाले फाफ को पंजाब अपना नया कप्तान बना सकती है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर एक चैंपियन कप्तान हैं। उन्हें खरीदने के लिए अच्छी-खासी रकम चाहिए होगी जो पंजाब किंग्स के पास है। पहली ट्रॉफी की तलाश में पंजाब ऐसे ही कप्तान को ढूंढ रहा है। हो सकता है कि पंजाब के नए कप्तान श्रेयस अय्यर हों।
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी कप्तानी में दो बार प्लेऑफ में पहुंचा सके केएल राहुल भी एक अच्छा विकल्प हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल पर पंटर भरोसा दिखाएंगे।
सबसे बड़े दावेदार
पोंटिंग और पंत के बीच जबरदस्त बांडिंग है। ऐसे में इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि पंत को पंजाब खरीदे। एक विकेटकीपर के साथ-साथ वह कप्तानी के भी सबसे अच्छे विकल्प हैं। वह साल 2021 से 2024 तक दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं।
Bigg Boss 18 में शातिर दिमाग चला रहे इन सितारों का पढ़ाई में था ऐसा हाल, एक ने तो 10वीं में छोड़ दिया था स्कूल
RCB के नए कप्तान की रेस में ये तीन खिलाड़ी, लिस्ट में एक चैम्पियन खिलाड़ी
तगड़े शरीर के लिए खायें पहलवानों के प्रदेश की ये रोटी, कुछ दिनों में ही फौलादी होगी बॉडी, बनेंगे डौले
आखिर क्यों पैसा बहाकर मालदीव ही जाते हैं बॉलीवुड स्टार्स, 99% लोगों को नहीं होगा पता
प्रेगनेंसी के आखिरी माह में जरूर खाएं ये चीजें, जच्चा-बच्चा दोनों को हेल्दी रहने की मिलेगी पूरी गारंटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited