पंजाब किंग्स के नए कप्तान बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

punjab kings new captain: पंजाब किंग्स ने रिटेंशन में केवल दो खिलाड़ियों को जगह दी। ऐसे में ऑक्शन में वह सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी। पंजाब के सामने अपने स्क्वॉड को पूरा करने के साथ-साथ कप्तान की भी तलाश है। इन चेहरों पर पंजाब दांव लगा सकती है।

01 / 05
Share

सैम करन

शिखर धवन की अनुपस्थिति में सैम करन ने ही पिछले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। वह एक विकल्प तो हैं लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं करके सस्पेंस बढ़ा दिया है। हालांकि, अब भी पंजाब के पास उन्हें RTM के माध्यम से शामिल करने का मौका है।

02 / 05
Share

फाफ डुप्लेसी

फाफ डुप्लेसी आरसीबी के कप्तान थे। इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया। कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव रखने वाले फाफ को पंजाब अपना नया कप्तान बना सकती है।

03 / 05
Share

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर एक चैंपियन कप्तान हैं। उन्हें खरीदने के लिए अच्छी-खासी रकम चाहिए होगी जो पंजाब किंग्स के पास है। पहली ट्रॉफी की तलाश में पंजाब ऐसे ही कप्तान को ढूंढ रहा है। हो सकता है कि पंजाब के नए कप्तान श्रेयस अय्यर हों।

04 / 05
Share

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी कप्तानी में दो बार प्लेऑफ में पहुंचा सके केएल राहुल भी एक अच्छा विकल्प हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल पर पंटर भरोसा दिखाएंगे।

05 / 05
Share

सबसे बड़े दावेदार

पोंटिंग और पंत के बीच जबरदस्त बांडिंग है। ऐसे में इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि पंत को पंजाब खरीदे। एक विकेटकीपर के साथ-साथ वह कप्तानी के भी सबसे अच्छे विकल्प हैं। वह साल 2021 से 2024 तक दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं।