दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फेल रहे ये 3 स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

Duleep Trophy 2024: भारतीय डोमेस्टिक सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इसमें सबसे पहले दलीप ट्रॉफी का आय़ोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के मैच समाप्त हो गए हैं। इस राउंड में कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग नहीं लिया था क्योंकि वे भारत-बांग्लादेश सीरीज के लिए प्रेक्टिस कर रहे हैं। इनके अलावा भी कई ऐसे प्लेयर थे जो कि टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं जिनमें से कुछ ने काफी निराश किया है।


इंडिया ए ने दर्ज की विशाल जीत
01 / 06

इंडिया ए ने दर्ज की विशाल जीत

दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के पहले मैच का नतीजा आ गया है। अनंतपुर स्थित मैदान में खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ए ने 186 रनों से विशाल जीत दर्ज की है। ये उनकी इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। वहीं इंडिया डी की ये पहली हार है।​

2
02 / 06

2

इंडिया सी और इंडिया बी का मैच रहा ड्रॉ
03 / 06

इंडिया सी और इंडिया बी का मैच रहा ड्रॉ

​दलीप ट्रॉफी का चौथा मैच इंडिया बी और इंडिया सी की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कई खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला हालांकि कोई नतीजा नहीं निकल पाया।​

संजू सैमसन
04 / 06

संजू सैमसन

​संजू सैमसन को दूसरे राउंड के लिए टीम की प्लेइंग 11 में मौका मिला। उनके पास रेड बॉल क्रिकेट में एंट्री के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों ही पारियों में वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके। पहली पारी में संजू सैमसन ने 6 गेंद पर मात्र 5 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 45 गेंद पर 40 रन बनाए।​

श्रेयस अय्यर
05 / 06

श्रेयस अय्यर

भारतीय टेस्ट टीम से लगातार बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में भी अपने मौके को नहीं भुनाया। अय्यर पहली इनिंग में खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरी इनिंग में 55 गेंद पर 8 चौके की मदद से 41 रन ही बना सके और उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।​

अर्शदीप सिंह
06 / 06

अर्शदीप सिंह

​भारतीय टी20 टीम के स्टार रहे अर्शदीप सिंह लंबे समय से टेस्ट टीम में एंट्री की राह देख रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में उनके पास अच्छा मौका था लेकिन वे फ्लॉप रहे। अर्शदीप सिंह टीम के दूसरे मैच में दोनों ही पारियों को मिलाकर मात्र 2 ही विकेट ले पाए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited