हो गया ऐलान! कौन होगा IPL 2025 में पंजाब किंग्स का कप्तान

Shreyas Iyer Punjab Kings New Captain: पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार 12 जनवरी, 2025 को आधिकारिक तौर पर अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया। पंजाब किंग्स ने बिग बॉस के मंच पर ऐलान किया कि श्रेयस अय्यर नए सीजन में टीम की कमान संभालेंगे। अय्यर की कप्तानी में साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। ऐसे में पंजाब किंग्स उन्हें मोटी कीमत पर अपने साथ जोड़ने में सफल रही।

01 / 06
Share

अय्यर गब्बर की लेंगे जगह

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में आधिकारिक रूप से शिखर धवन की जगह लेंगे। हालांकि शिखर के चोटिल होने के बाद पिछले सीजन अधिकांश मैचों कप्तानी इंग्लैंड के सैम करन ने संभाली थी।

02 / 06
Share

26.75 करोड़ किए अय्यर के लिए खर्च

अय्यर को अपनी टीम में शामिल करके 17 साल से चले आ रहे खिताबी जीत के सपने को पूरा करने के इरादे से पंजाब किंग्स ने नीलामी के दौरान अपना खजाना श्रेयस अय्यर के लिए खोल दिया और उन्हें 26.75 करोड़ की मोटी कीमत खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया।

03 / 06
Share

अय्यर खत्म करेंगे खिताबी सूखा

पंजाब किंग्स ने अय्यर को टीम का नया कप्तान नियुक्त करके अपने 17 साल के अधूरे खिताबी सपने को पूरा करने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया।

04 / 06
Share

किया खिताबी जीत का वादा

पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, टीम ने मुझपर भरोसा जताया है इस लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आशा करता हूं कि मैं टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरूंगा और टीम को पहला खिताब दिला सकूंगा।

05 / 06
Share

कप्तानी में खेले हैं दो फाइनल

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल चुके हैं। 2020 में उनकी कप्तानी में दिल्ली फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। लेकिन चार साल बाद केकेआर अय्यर की कप्तानी में फाइनल में पहुंची और खिताब जीतने में सफल रही।

06 / 06
Share

शानदार है कप्तानी रिकॉर्ड

अय्यर ने आईपीएल में 70 मैच में कप्तानी की है जिसमें 38 मैच में उनकी टीम विजयी रही जबकि 29 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि 2 मुकाबले टाई हुए और एक का कोई रिजल्ट नहीं निकला। उनका कप्तानी में जीत प्रतिशत 56.52 रहा है।