सरफराज, केएल राहुल के बाद टीम इंडिया के प्रिंस भी हुए चोटिल, खेलने की स्थिति स्पष्ट नहीं
IND vs AUS, Shubman Gill Injury: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्रिंस चोटिल हो गए। इससे पहले सरफराज खान और केएल राहुल चोटिल हो गए थे।
22 नवंबर से सीरीज का आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा।
जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दम दिखाने से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वाका में प्रैक्टिस सेशन के दौरान सभी खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आए।
टीम इंडिया के प्रिंस हुए चोटिल
वाका में मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन स्लिप में फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि गिल को बाएं हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद वह पूरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं आए।
खेलने की स्थिति स्पष्ट नहीं
केएल राहुल और सरफाराज खान के बाद शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चोट के कारण गिल पहला टेस्ट खेलने या नहीं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से मैच शुरू होगा।
राहुल और सरफराज भी हुए चोटिल
केएल राहुल को मैच सिमुलेशन के पहले दिन शॉर्ट गेंद पर कोहनी पर चोट लग गई थी। वह इसके बाद बल्लेबाजी करने नहीं आए। वहीं शनिवार को उन्होंने फील्डिंग भी नहीं की। वहीं, वाका में अभ्यास के दौरान सरफराज खान की कोहनी में चोट लगी है। हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और स्कैन कराने की जरूरत नहीं पड़ी।
Bikes: स्टंट करने वालों की ये हैं चहेती बाइक्स, आप भी इनपर हो जाएंगे लट्टू
सर्दियों में सेब-केला से ज्यादा ताकत देता है ये सफेद फल, शरीर में भर देता है हाथी जैसा बल
5000 की करोड़ की शादी में अंबानी बहू राधिका ने पहन डाले थे ऐसे ऐसे लहंगे-साड़ी.. हल्दी वाले लुक ने उड़ा दिए थे होश, ये रहा पूरा ब्राइडल कलेक्शन
MP के इस कॉलेज में IIT-IIM से तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
पर्थ टेस्ट के लिए गावस्कर ने चुनी भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited