किंग छोड़िए, प्रिंस के सामने ही ढेर हुए बाबर आजम

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम आईसीसी ने टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज गिल को दिया। आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नावाजा है। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है और वह ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

शुभमन गिल ने रचा इतिहास
01 / 07

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। उन्हें आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है। यह गिल का तीसरा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है और इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय बन गए हैं।

गिल को तीसरी बार चुना गया प्लेयर ऑफ द मंथ
02 / 07

गिल को तीसरी बार चुना गया प्लेयर ऑफ द मंथ

यह पहली दफा नहीं है जब आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नावाजा है। यह उनका तीसरा प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड है। इससे पहले उन्हें जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में यह अवॉर्ड मिल चुका है।

पहले भारतीय बने शुभमन गिल
03 / 07

पहले भारतीय बने शुभमन गिल

वह 3 प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर पाए हैं। गिल फिलहाल वनडे के नंबर वन बल्लेबाज भी हैं।

बाबर आजम की बराबरी की
04 / 07

बाबर आजम की बराबरी की

इसके साथ ही गिल ने बाबर आजम की बराबरी कर ली है। गिल के अलावा 3 प्लेयर ऑफ द मंथ केवल बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने अप्रैल 2021, मार्च 2022 और अगस्त 2023 में यह कारनामा किया था।

बाबर को पछाड़कर ही गिल बने हैं नंबर वन
05 / 07

बाबर को पछाड़कर ही गिल बने हैं नंबर वन

शुभमन गिल वर्तमान में वनडे के नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह तमगा बाबर आजम से ही छीना है।

किंग कोहली छोडिए प्रिंस से ही नहीं निपट पा रहे हैं बाबर
06 / 07

किंग कोहली छोडिए, प्रिंस से ही नहीं निपट पा रहे हैं बाबर

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड हो या फिर रैंकिंग का बाबर आजम, शुभमन गिल से ही पार नहीं पा रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली से उनकी तुलना करना बेकार है।

रैंकिंग में विराट को नुकसान
07 / 07

रैंकिंग में विराट को नुकसान

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह एक स्थान नीचे खिसककर 5वें पायदान पर आ गए हैं। अब टीम इंडिया जून में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited