शुभमन गिल की कप्तानी में भी जारी रही टीम इंडिया की परंपरा

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम कर ली। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने सीरीज में खराब शुरुआत के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए टी20 वर्ल्ड चैंपियन के तमगे की लाज रखी। हर मैच में कोई नया खिलाड़ी जीत का हीरो बना और टीम की जीत सुनिश्चित की। चौथे मैच में सीरीज पर कब्जा करने के बाद भी भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी मुकाबले को हलके में नहीं लिया और 42 रन के अंतर से जीत के साथ सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम की खिताबी जीत के बाद युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी सौंपने की परंपरा जारी रही।

युवा खिलाड़ियों को थमाई ट्रॉफी
01 / 06

​युवा खिलाड़ियों को थमाई ट्रॉफी

कप्तान शुभमन गिल ने भी खिताबी जीत के बाद ट्रॉफी अपने हाथ में ली इसके बाद फोटो सेशन के दौरान ट्रॉफी टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों के हाथ में सौंपी और उनके बगल में खड़े हो गए।​

चार खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
02 / 06

चार खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट में चार खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, तुषार देशपांडेने डेब्यू किया। ऐसे में गिल ने ट्रॉफी इन युवा खिलाड़ियों के हाथों में सौंपी।

एमएस धोनी की शुरू की परंपरा
03 / 06

एमएस धोनी की शुरू की परंपरा

टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के हाथों में ट्रॉफी देने की भारतीय टीम में परंपरा की शुरुआत एमएस धोनी ने कप्तान रहते हुए की थी। साल 2007 के बाद से ये परंपरा भारतीय टीम में बदस्तूर जारी है।

विराट और रोहित ने प्रथा को बढ़ाया आगे
04 / 06

विराट और रोहित ने प्रथा को बढ़ाया आगे

एमएस धोनी की शुरू की इस परंपरा को उनके बाद कप्तान बने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कप्तानों ने जारी रखी है। इनके अलावा भी टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और अजिंक्य रहाणे ने भी इसमें बदलाव नहीं किया।

युवा खिलाड़ियों को मिलता है यादगार मौका
05 / 06

युवा खिलाड़ियों को मिलता है यादगार मौका

युवा खिलाड़ियों के हाथ में ट्रॉफी दिए जाने से उन्हें असफलता या सफलता से इतर खुशी के मौके को यादगार बनाने का मौका मिलता है। इससे खिलाड़ी का आत्मविश्वास भी बढ़ता और टीम के अंदर नए खिलाड़ियों का समर्थन करने की भावना भी आती है।

गिल के साथ खेल चुके हैं प्लेयर्स
06 / 06

गिल के साथ खेल चुके हैं प्लेयर्स

शुभमन गिल टीम इंडिया में जिन खिलाड़ियों का नेतृत्व कर रहे थे उनमें से अधिकांश उनके साथ एज ग्रुप दौर में खेल चुके हैं। ऐसे में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा गिल के बचपन के मित्र हैं ऐसे में गिल ट्रॉफी किसके हाथ नें सौंपेंगे इसपर हर किसी की नजर थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited