Test में इस साल सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, एक भारतीय भी शामिल

IND vs BAN Test, Most hundreds in Test in 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए विशाल लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम को विशाल बढ़त दिलाई। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 119 रन की नाबाद पारी खेली। आइए जानते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में इस साल किन पांच खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं।

01 / 05
Share

कामिंदु मेंडिस

श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस का टेस्ट फॉर्मेट में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने इस साल 6 टेस्ट के 11 पारियों में कुल 4 शतक जड़े हैं। इसके साथ ही वे मौजूदा साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

02 / 05
Share

जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भी अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मौजूदा साल में 11 टेस्ट के 20 पारियों में कुल 4 शतक जड़ने हैं। वे 2024 में शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियम्सन भी टेस्ट फॉर्मेट में रन चुराने में माहिर हैं। उन्होंने मौजूदा साल में 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में कुल 3 शतक जड़े हैं। वे 2024 में शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

शुभमन गिल

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली। उन्होंने मौजूदा साल में 7 टेस्ट की 13 पारियों में कुल 3 शतक जमाए। वे 2024 में शतकड़ जमाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

ओली पोप

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप भी मौजूदा साल में शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2024 में 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में कुल 3 शतक लगाए हैं। वे शतक जड़ने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।