चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

Champions Trophy 2025 Squad: जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा होने वाली है। हमेशा की तरह इस बार टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पर टीम का प्रदर्शन निर्भर करेगा। इस बार टीम इंडिया की ऑर्डर बल्लेबाजी कुछ ऐसी है।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया
01 / 06

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया

19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान होंगे। रोहित इस टूर्नामेंट में बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे।

शुभमन गिल
02 / 06

शुभमन गिल

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल और रोहित का फॉर्म भले खराब रहा हो लेकिन दुबई की कंडीशन अलग होगी और व्हाइट बॉल क्रिकेट में दोनों को महारथ हासिल है।

विराट कोहली
03 / 06

विराट कोहली

खराब फॉर्म में रहने के बावजूद अगर भारत को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है तो उनका खेलना बहुत जरूरी है। विराट की उपस्थिति विरोधी टीम के लिए दबाव का काम करती है।

बैकअप ओपनर
04 / 06

बैकअप ओपनर

यशस्वी जायसवाल अब तक भारत के लिए वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे।

श्रेयस अय्यर
05 / 06

श्रेयस अय्यर

बीता साल व्हाइट बॉल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के लिए कमाल रहा है। टीम में उनके आने से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी मजबूत होगी।

केएल राहुल विकेटकीपर
06 / 06

केएल राहुल (विकेटकीपर)

रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल टीम इंडिया के पसंदीदा विकेटकीपर होंगे जबकि संजू और पंत में से किसी एक को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited