क्या जल्द ही शादी करने वाले हैं शुभमन गिल? IPL में मिल गया जवाब

Shubman Gill Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। गिल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है। शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। ऐसे में हाल ही में आईपीएल के मैच की शुरुआत से पहले ही उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने दमदार जवाब दिया है।


शुभमन गिल ने खेली दमदार पारी
01 / 06

​शुभमन गिल ने खेली दमदार पारी

​शुभमन गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में धमकेदार पारी खेली है। गिल ने केवल 55 गेंदों पर 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए। गिल ने केवल 34 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरी कर लिया था और ऐसा लग रहा था कि वे शतक पूरा कर लेंगे लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर वे चमका खा गए और मिसटाइम शॉट के बाद रिंकू सिंह के शानदार कैच के चलते आउट हो गए।​

गुजरात टाइटंस कर रही अच्छा प्रदर्शन
02 / 06

गुजरात टाइटंस कर रही अच्छा प्रदर्शन

​गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में दमदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक 7 में से 5 मैच जीत लिए हैं और वे अंक तालिका में टॉप पर चल रहे हैं। गुजरात प्लेऑफ की रेस से भी काफी करीब नजर आ रहे हैं।​

सारा तेंदुलकर को किया अनफॉलो
03 / 06

​सारा तेंदुलकर को किया अनफॉलो

​शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ लंबे समय से जुड़ता आया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों का रिश्ता समाप्त हो गया है और उन्होंने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर लिया है।​

गिल से पूछा गया शादी का सवाल
04 / 06

​गिल से पूछा गया शादी का सवाल

​शुभमन गिल से आईपीएल 2025 के मैच से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले कमेंट्रेटर डेनी मॉरिसन ने पूछा कि आप बेहद अच्छे लग रहे हैं क्या शादी करने वाले हैं?​

गिल ने किया इंकार
05 / 06

​गिल ने किया इंकार

​शुभमन गिल इस सवाल को सुनकर मुस्कुराए और इसके बाद उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है वे शादी नहीं करने वाले हैं।​

25 साल के हैं गिल
06 / 06

​25 साल के हैं गिल

​बता दें कि शुभमन गिल की उम्र फिलहाल बेहद कम है वे केवल 25 साल के हैं और उनका ध्यान अपने करियर पर ज्यादा है वे भारतीय टीम के कप्तान भी बन सकते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited