IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

Gujarat Titans Retained Players List: एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। टीम को लीग के 14 मुकाबले में से सिर्फ 5 मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा दो मैचों का परिणाम नो रिजल्ट रहा था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर रही थी। वहीं, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले गवर्निंग काउंसिल ने रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक, मेगा ऑक्शन से पहले टीमें पुरानी टीम के छह खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रख सकती हैं। आइए जानते हैं कि गुजरात टाइटंस की टीम इस बार किन 6 खिलाड़ियों को जगह देकर मेगा ऑक्शन में उतरेगी।

शुभमन गिल
01 / 06

शुभमन गिल

हार्दिक पंड्या के हटने के बाद फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी थी। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। लेकिन फ्रेंचाइजी एक बार फिर उनपर भरोसा जता सकती है। उन्होंने पिछले सीजन में 12 मैचों में 147.40की स्ट्राइक रेट से कुल 426 रन बनाए थे। वे अपनी टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। और पढ़ें

बी साई सुदर्शन
02 / 06

बी. साई सुदर्शन

युवा बल्लेबाज बी. साई सुदर्शन का बल्ल पिछले सीजन में जमकर चला था। उन्होंने 12 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी की मदद से 527 रन बनाए थे। वे टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उनको रिटेन कर सकती है।

डेविड मिलर
03 / 06

डेविड मिलर

क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले डेविड मिलर एक बार फिर गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैचों में 151.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 210 रन बनाए थे। वे टीम के तीसरे टॉप स्कोरर रहे थे।

मोहम्मद शमी
04 / 06

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। पिछले सीजन में चोटिल होने के कारण वह नहीं खेल पाए थे। फ्रेंचाइजी शमी को अपने साथ जोड़कर रखना चाहेगी।

राशिद खान
05 / 06

राशिद खान

अफगानी गेंदबाज राशिद खान भी गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी उनको रिटेन कर सकती है। उन्होंने पिछले सीजन में 12 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए थे। वे अपनी टीम के दूसरे टॉप विकेटटेकर रहे थे।

मोहित शर्मा
06 / 06

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस की जर्सी में एक बार फिर नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी कर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी। उन्होंने ने 12 मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए थे। वे अपनी टीम के टॉप विकेटटेकर रहे थे। फ्रेंचाइजी मोहित को रिटेन कर सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited