गिल ने पुजारा को पछाड़ा, रोहित-कोहली के महा रिकॉर्ड पर नजर
Most runs in WTC: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। इसमें पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। गिल ने 90 रन बनाए और शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
शतक से चूके गिल
शुभमन गिल मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मुश्किल घड़ी में पंत के साथ शानदार साझेदारी भी की थी लेकिन वे 90 रनों पर आउट हो गए और एक शानदार शतक से चूक गए।
2
गिल ने पुजारा को पछाड़ा
शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के चौथे टॉप स्कोरर बन गए हैं। उनके 1780 रन हो गए हैं। वहीं पुजारा के 1769 रन ही थे।
रोहित टॉप पर
इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा के कुल 2674 रन हैं।
कोहली दूसरे नंबर पर
विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। कोहली के डब्लूयूटीसी में कुल 2426 रन हैं।
ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर
ऋषभ पंत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पंत के इस साइकल में 1933 रन हैं। गिल उनसे बेहद करीब हैं।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited