IPL 2025 में इन पांच टीमों के कप्तान तय, लिस्ट में एक विदेशी खिलाड़ी शामिल

Captains of Five Teams Decided in IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के नए सीजन का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है। पिछले दिनों सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का भव्य आयोजन किया गया। इसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। टूर्नामेंट के आगाज से पहले जानते हैं कि किन पांच टीमों के कप्तानों के नाम तय हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स
01 / 05

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के नए सीजन में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी। टीम पिछले सीजन में भी उनकी कप्तानी में उतरी थी। रुतुराज की कप्तानी में टीम को 14 लीग मुकाबलों में से 7 मैचों में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस
02 / 05

मुंबई इंडियंस

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरेगी। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया था। उनकी कप्तानी में टीम को 14 लीग मुकाबले में से सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

सनराइजर्स हैदराबाद
03 / 05

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी नए सीजन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस की कप्तानी में उतरने को तैयार है। उनकी कप्तानी में टीम खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। हालांकि, टीम खिताब से चूक गई थी।

राजस्थान रॉयल्स
04 / 05

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम भी आईपीएल के नए सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में उतरेगी। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, टीम को क्वालीफायर-2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात टाइटंस
05 / 05

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की टीम पिछले सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी थी। हालांकि, टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन फ्रेंचाइजी उनपर फिर भरोसा जता सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited