किंग कोहली की जगह ले सकते हैं ये तीन युवा बल्लेबाज

3 Players Who Can Replace Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 59 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली और लड़खड़ाई टीम इंडिया को संभाला। इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। टीम इंडिया के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि उनकी जगह अब कौन लेगा। भारतीय टी20 टीम में विराट कोहली की जगह लेने के लिए तीन खिलाड़ी रेस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि वे तीन खिलाड़ी कौन हैं और उनका टी20 में कैसा प्रदर्शन रहा है।

मैच के हीरो रहे थे किंग कोहली
01 / 05

मैच के हीरो रहे थे किंग कोहली

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले तक विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। लेकिन खिताबी मुकाबले में 76 रन की पारी खेलकर न केवल टीम को संभाला, बल्कि दक्षिण अफ्रीका को विशाल लक्ष्य दिया।

कोहली टी20 वर्ल्ड में 11268 स्ट्राइक रेट से बनाए रन
02 / 05

कोहली टी20 वर्ल्ड में 112.68 स्ट्राइक रेट से बनाए रन

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले तक विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। लेकिन खिताबी मुकाबले में 76 रन की पारी खेलकर न केवल टीम को संभाला, बल्कि दक्षिण अफ्रीका को विशाल लक्ष्य दिया।

पहला दावेदार शुभमल गिल
03 / 05

पहला दावेदार: शुभमल गिल

भारतीय टी20 टीम में विराट कोहली की जगह लेने की रेस में शुभमन गिल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 14 टी20 मैचों में 335 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

दूसरा दावेदार रुतुराज गायकवाड़
04 / 05

दूसरा दावेदार: रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी विराट कोहली की जगह लेने की रेस में शामिल हैं। उन्होंने 19 टी20 मैचों में 500 रन बनाए हैं। रुतुराज ने टी20 में एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

तीसरा दावेदार रजत पाटीदार
05 / 05

तीसरा दावेदार: रजत पाटीदार

विराट कोहली की जगह लेने के मामले में रजत पाटीदार भी रेस में हैं। उन्होंने भारतीय टी20 टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन आईपीएल में कोहली की टीम आरसीबी के सदस्य हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में उनका बल्ला जमकर गरजा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited