विराट कोहली की अनलकी लिस्ट में हुई शुभमन गिल की एंट्री

​Shubman Gill joins Virat Kohli in Unlucky List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इतिहास में कई बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपनी पारी से दिल जीत लिया है। हर किसी बल्लेबाज का इस लीग में शतक जड़ने का सपना होता है और वे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सेंचुरी जड़कर रिकॉर्ड अपने नाम करें और साथ ही टीम को भी जीत दिलाए। हालांकि कुछ अनलकी प्लेयर्स ऐसे भी रहते हैं जो कि 90 से 100 के बीच ही आउट हो जाते हैं। इस लिस्ट में अब शुभमन गिल की भी एंट्री हो गई है।


90 पर आउट हुए शुभमन गिल
01 / 06

​90 पर आउट हुए शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है और 90 रन बनाए हैं। हालांकि वे शतक से चूक गए। ये आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार है जब गिल 90 रनों पर आउट हुए हो। वे इस अनलकी लिस्ट में 7वें नंबर पर शामिल हो गए हैं।​

गायकवाड़ सबसे अनलकी भारतीय
02 / 06

​गायकवाड़ सबसे अनलकी भारतीय

​रुतुराज गायकवाड़ इस मामले में सबसे ज्यादा अनलकी खिलाड़ी हैं। गायकवाड़ 3 बार 90 से 100 के बीच आउट हो गए हैं।​

मेक्सवेल भी शामिल
03 / 06

​मेक्सवेल भी शामिल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्लेन मेक्सवेल शामिल हैं। मेक्सवेल भी 3 बार आईपीएल में 90 से 100 के बीच आउट हुए हैं और शतक से चूक गए हैं।​

वॉर्नर भी 90 के फेर में अटके
04 / 06

​वॉर्नर भी 90 के फेर में अटके

डेविड वॉर्नर भी 90 के फेर में अटक चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने हजारों रन बनाए हैं लेकिन 3 बार वे भी 90 के फेर में फंस गए हैं और शतक पूरा नहीं कर पाए हैं।​

विराट कोहली काफी अनलकी
05 / 06

​विराट कोहली काफी अनलकी

चेज मास्टर विराट कोहली आईपीएल के सबसे अनलकी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। कोहली 90 के फेर में आईपीएल में दो बार आउट हो चुके हैं। ऐसे में गिल कोहली के बराबरी पर आ गए हैं।​

केएल राहुल भी लिस्ट में शामिल
06 / 06

​केएल राहुल भी लिस्ट में शामिल

​केएल राहुल भी इस अनलकी लिस्ट का हिस्सा हैं। केएल राहुल 2 बार 90 के फेर में फंस चुके हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited