भारतीय टीम को जल्द मिलने जा रहा है प्रिंस

Team india New Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया। टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब टीम के नए कप्तान की खोज शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक किसी भी खिलाड़ी का चयन कप्तान के लिए नहीं हुआ है। इस बीच, टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी है। शुभमन की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होने जा रहा है।

01 / 05
Share

भारत-जिम्बाब्वे के बीच पांच मैच

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

02 / 05
Share

रवाना हुई टीम इंडिया

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया मंगलवार को रवाना हुई। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी।

03 / 05
Share

शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया उतरी है।

04 / 05
Share

14वें कप्तान होंगे शुभमन

जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। वे भारतीय टी20 टीम के 14वें कप्तान होंगे।

05 / 05
Share

टी20 में ऐसा है गिल का प्रदर्शन

2023 में भारतीय टी20 टीम के लिए डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अभी तक टी20 के 14 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 147.57 स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़े हैं।