T20I में रिकॉर्ड्स के नए सिकंदर बने सिकंदर रज़ा, लगाई झड़ी

Fastest T20I Century: जिंबाब्वे के टी20 कप्तान सिकंदर रज़ा ने गाम्बिया के खिलाफ अगले टी20 विश्व कप के लिए हो रहे सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप बी के मुकाबले में गाम्बिया के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रज़ा ने 43 गेंद में नाबाद 133 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को टी20आई इतिहास के सबसे बड़े स्कोर 4 विकेट पर 344 रन तक पहुंचा दिया। सिंकदर रज़ा ने अपनी आतिशी पारी के 15 छक्के और 7 चौके जड़े। पारी के दौरान रज़ा ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए उन पर नज़र डालें।

01 / 05
Share

टी20आई शतक जड़ने वाले जिंबाब्वे के पहले प्लेयर

सिकंदर रजा गाम्बिया के खिलाफ तीन अंक के आंकड़े तक पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ने वाले जिंब्बावे के पहले प्लेयर बन गए। उनसे पहले जिंबाब्वे का और कोई प्लेयर इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका था।

02 / 05
Share

टी20आई में सबसे तेज शतक

किसी टेस्ट टीम के बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड सिकंदर रज़ा ने गाम्बिया के खिलाफ 33 गेंद में शतक जड़कर अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम साझा रूप से दर्ज था। दोनों ने 35-35 गेंद में अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा है। हालांकि टी20आई में सबसे तेज शतक इस्टोनिया के लिए खेलने वाले साहिल चौहान के नाम दर्ज है जिन्होंने 27 गेंद में साइप्रस के खिलाफ शतक जड़ा था।

03 / 05
Share

तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले जिंबाब्वे के पहले प्लेयर

सिकंदर रजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले जिंबाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गाम्बिया के खिलाफ रज़ा ने 33 गेंद में शतक जड़ते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 24वें खिलाड़ी हैं। इससे पहले क्विंटन डिकॉक ऐसा करने वाले 23वें खिलाड़ी और शुभमन गिल 22वें खिलाड़ी बने थे।

04 / 05
Share

टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड

सिकंदर रजा को गाम्बिया के खिलाफ मुकाबले में आतिशी शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही सिकंदर रजा अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले प्लेयर बन गए हैं। रजा ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को इस मामले में पीछे छोड़ा दोनों 16-16 बार ये अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।

05 / 05
Share

एक सीरीज में पंजे और शतक का डबल

सिकंदर रजा एक टी20आई सीरीज में गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाने और बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले टेस्ट प्लेइंग नेशन के पहले और दुनिया की तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रज़ा ने गाब्मिया के खिलाफ शतक जड़ने से एक दिन पहले रवांडा के खिलाफ 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे और उस मुकाबले में भी मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। इससे पहले मोजांबिक के फ्रांसिस कोउआना और कीनिया के क्वीनेटर एबेल ने ये कारनाम किया था।