WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे

WPL 2025 Top Buy in Mini Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए बेंगलुरू में आयोजित मिनी ऑक्शन में कुल 19 खिलाड़ियों को को पांच टीमों ने 9.05 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया। यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया इसके अलावा अन्य सभी टीमों ने 4-4 खिलाड़ियों की खरीदारी की। 19 खिलाड़ियो में से 4 खिलाड़ी एक करोड़ से ज्यादा की राशि में नीलाम हुईं। जिसमें तीन भारतीय अनकैप्ड और एक विदेशी कैप्ड खिलाड़ी है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से पांच खिलाड़ियों पर WPL 2025 की नीलामी में लगी सबसे ज्यादा राशि की बोली।

सिमरन शेख-19 करोड़
01 / 05

सिमरन शेख-1.9 करोड़

10 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरी अनकैप्ड प्लेयर सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई के धारावी से निकलकर सिमरन इस मुकाम तक पहुंची हैं। वो मौजूदा सीजन में नीलाम होने वाली सबसे मंहगी प्लेयर हैं।

डिएंड्रा डॉटिन-17 करोड़
02 / 05

डिएंड्रा डॉटिन-1.7 करोड़

वेस्टइंडीज की आतिशी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में 50 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरी थीं। उन्हें भी गुजरात जायंट्स ने 1.7 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। वो तीसरे सीजन के लिए नीलामी होने वाली सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं। सबसे महंगे खिलाड़ियों में वो दूसरे पायदान पर रहीं।और पढ़ें

जी कमलिनी-16 करोड़
03 / 05

जी कमलिनी-1.6 करोड़

तमिलनाडु की 16 साल की ऑलराउंडर जी कमलिनी को मुंबई इंडियन्स ने 1.6 करोड़ रुपये की मोटी राशि खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। कमलिनी 10 लाख के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरीं और 16 गुनी कीमत पाने में सफल रहीं। कमलिनी सीजन में नीलाम होने वाली तीसरी सबसे महंगी प्लेयर बनीं।

Prema Rawat
04 / 05

Prema Rawat

N Charini
05 / 05

N Charini

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited