WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
WPL 2025 Top Buy in Mini Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए बेंगलुरू में आयोजित मिनी ऑक्शन में कुल 19 खिलाड़ियों को को पांच टीमों ने 9.05 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया। यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया इसके अलावा अन्य सभी टीमों ने 4-4 खिलाड़ियों की खरीदारी की। 19 खिलाड़ियो में से 4 खिलाड़ी एक करोड़ से ज्यादा की राशि में नीलाम हुईं। जिसमें तीन भारतीय अनकैप्ड और एक विदेशी कैप्ड खिलाड़ी है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से पांच खिलाड़ियों पर WPL 2025 की नीलामी में लगी सबसे ज्यादा राशि की बोली।
सिमरन शेख-1.9 करोड़
10 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरी अनकैप्ड प्लेयर सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई के धारावी से निकलकर सिमरन इस मुकाम तक पहुंची हैं। वो मौजूदा सीजन में नीलाम होने वाली सबसे मंहगी प्लेयर हैं।
डिएंड्रा डॉटिन-1.7 करोड़
वेस्टइंडीज की आतिशी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में 50 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरी थीं। उन्हें भी गुजरात जायंट्स ने 1.7 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। वो तीसरे सीजन के लिए नीलामी होने वाली सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं। सबसे महंगे खिलाड़ियों में वो दूसरे पायदान पर रहीं।
जी कमलिनी-1.6 करोड़
तमिलनाडु की 16 साल की ऑलराउंडर जी कमलिनी को मुंबई इंडियन्स ने 1.6 करोड़ रुपये की मोटी राशि खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। कमलिनी 10 लाख के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरीं और 16 गुनी कीमत पाने में सफल रहीं। कमलिनी सीजन में नीलाम होने वाली तीसरी सबसे महंगी प्लेयर बनीं।
प्रेमा रावत-1.2 करोड़
उत्तराखंड की रहने वाली लेग स्पिन ऑलराउंडर प्रेमा रावत विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी की चौथी सबसे महंगी प्लेयर रहीं। प्रेमा 10 लाख के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरी थीं उन्हें 1.2 करोड़ रुपये की कीमत पर आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी
एन चारणी-55 लाख
उभरती खिलाड़ी एम चारणी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी में 55 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। वो 10 लाख के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरी थीं। एन चारणी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ तूफानी बैटिंग के लिए भी जानी जाती हैं।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited