विमेंस बिग बैश लीग में धमाल मचाएंगी ये 6 भारतीय क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश के लिए प्लेयर्स ड्रॉफ्ट जारी हो गए हैं। इस बार डब्लूबीबीएल में 6 भारतीय महिला क्रिकेटर खेलती नजर आएंगी। अप्रत्याशित रूप से इन छह भारतीय प्लेयर्स में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल नहीं है। जानिए कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी किस टीम की जर्सी पहनकर इस बार बीबीएल में अपना दम दिखाएंगी।
स्मृति मंधाना (Smrithi Mandhana)
भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना इस बार एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलती नजर आएंगी। एडिलेड की टीम ने मंधाना को ड्रॉफ्ट के ऐलान से पहले ही अपनी टीम में शामिल किए जाने का ऐलान कर दिया। वो डब्लूबीबीएल में प्री-साइन्ड की जाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।
दयालन हेमलता(Dayalan Hemalatha)
टीम इंडिया की 29 वर्षीय ऑलराउंडर दयालन हेमलता को पर्थ स्कॉचर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। हेमलता टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं।
शिखा पांडे(Shikha Pandey)
दाहिने हाथ मध्यम तेज गेंदबाज शिखा पांडे को ब्रिस्बेन हीट ने अपनी टीम में शामिल किया है। 35 वर्षीय शिखा के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में 43 विकेट दर्ज हैं। वो सीपीएल में भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स विमेंस के लिए खेल चुकी हैं। विमेंस प्रीमियर लीग में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं।
यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia)
भारत की 23 वर्षीय विकेटकीपर यस्तिका भाटिया को मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। यस्तिका अच्छी विकेटकीपर होने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज भी हैं। विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की टीम की सदस्य हैं।
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)
भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी विमेंस बिगबैश लीग में खेलती नजर आएंगी। 27 वर्षीय दीप्ति शानदार बल्लेबाजी करती हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर अकेले मैच पलटने का माद्दा रखती हैं। उन्हें मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।
जैमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues)
भारतीय महिला क्रिकेट की युवा स्टार जेमिमा रोड्रिग्ज एक बार फिर विमेंस बिग बैश लीग में अपना जलवा बिखरेती नजर आएंगी। इस बार उन्हें ब्रिस्बेन हीट ने अपनी टीम में शामिल किया है। जेमिमा एक शानदार बल्लेबाज हैं। वो अपनी आतिशी बल्लेबाजी से मैच का पासा अपने दम पर पटलने में माहिर हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited