स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम का तीन मैच की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। बेंगलुरू में खेले गए तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम की दबदबा दिखा। दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को चुनौती देती दिखी। सीरीज में टीम इंडिया की जीत का सेहरा टीम की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के सिर पर बंधा। भारतीय महिला क्रिकेट की रानी मंधाना ने तीन मैच में दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेलीं। तीसरे वनडे में मंधाना 90 रन पर आउट हो गईं और लगातार तीन शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गईं।

अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
01 / 05

अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति ने सीरीज में 117, 136 और 90 रन की पारी खेली। इन तीन धमाकेदार पारियों की बदौलत अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया।मंधाना तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं।

114 के औसत से बनाए 343 रन
02 / 05

114 के औसत से बनाए 343 रन

मंधाना ने तीन मैच की तीन पारियों में 114.33 के औसत से 343 रन बनाए। उनसे ज्यादा रन तीन मैच की वनडे सीरीज में दुनिया की और कोई महिला क्रिकेटर नहीं बना सकी।

100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
03 / 05

100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

मंधाना ने पहले वनडे में 117(127), दूसरे में 136(120) और तीसरे में 90(83) रन की पारियां खेलीं। सीरीज में मंधाना ने 103.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। पहले वनडे में ही उनका स्ट्राइक रेट 100 के कम का रहा।

मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकीं
04 / 05

मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकीं

मंधाना रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में अपने शतक से 10 रन के अंतर से चूक गईं। उनके पास शतकों की हैट्रिक पूरी करने का शानदार मौका था। अगर वो अपना शतक पूरा कर लेतीं तो मिताली राज का वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड टूट जाता। दोनों के नाम फिलहाल 7-7 शतक दर्ज हैं।

खेली वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी
05 / 05

खेली वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी

मंधाना के नाम महिला वनडे में खेले 85 मैच की 85 पारियों में 45.37 के औसत और 85.07 के स्ट्राइकरेट से 3585 रन दर्ज हैं। इसमें 7 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं। 136 मंधाना का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ये पारी भी उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में खेली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited