सिंगर के भाई पर आया स्मृति मंधाना का दिल, जानें दोनों की उम्र में कितना है अंतर

Smriti Mandhana boyfriend: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी माने जाने वाले स्मृति मंधाना हमेशा चर्चाओं में रहती है। स्मृति की स्माइल पर कई फैंस फिदा है। उन्होंने हाल ही में द.अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर सभी का ध्यान एक बार फिर से अपनी ओर खींच लिया है। स्मृति को जहां कई लोग चाहते हैं वहीं वे म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के प्यार में हैं। दोनों की डेटिंग की खबरें लंबे समय से चल रही है।

स्मृति-पलाश की रिलेशनशिप
01 / 05

स्मृति-पलाश की रिलेशनशिप

लंबे समय से खबरें तेज हैं कि स्मृति मंधाना बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल की बहन पलक भी फेंमस सिंगर हैं। कई बार पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना को एकसाथ देखा गया है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाईयां देते नजर आते हैं। स्मृति और पलाश को परिवार के साथ भी एकसाथ देखा जा चुका है​और पढ़ें

पलाश ने किया था प्यार का इजहार
02 / 05

पलाश ने किया था प्यार का इजहार

दोनों के अफेयर की चर्चाएं अगस्त में तेज थी। खबर थी कि पलाश ने अलग अंदाज में स्मृति मंधाना को प्रपोज किया। उन्होंने एक पब्लिक इवेंट के दौरान अपनी बहन पलक मुच्छल के सामने ही स्मृति से प्यार का इजहार कर दिया। पलाश ने एक गाना भी डेडिकेट किया था। जिसके बाद इस रिश्ते पर मुहर लग गई और फैंस ने सवालों की झड़ी भी लगा दी।​और पढ़ें

कौन हैं पलाश मुच्छल
03 / 05

​कौन हैं पलाश मुच्छल?

​पलाश मुच्छल एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। पलाश मुच्छल सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। पलाश सिंगिंग के अलावा डायरेक्शन में भी एक्टिव रहते हैं। उनकी बहन ने कई फेमस गाने गाए हैं। पलाश इंदौर के रहने वाले हैं।​

स्मृति और पलाश की उम्र में कितना अंतर है
04 / 05

स्मृति और पलाश की उम्र में कितना अंतर है?

​पलाश मुच्छल का जन्म 22 मई 1995 को हुआ था वे फिलहाल 29 साल के हैं। वहीं स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था। वे फिलहाल 27 साल की हैं। ऐसे में दोनों की उम्र में एक साल 2 महीने का अंतर है।​

भारत में जड़ा पहला वनडे शतक
05 / 05

भारत में जड़ा पहला वनडे शतक

स्मृति मंधाना ने द.अफ्रीका के खिलाफ 127 गेंदों में 117 रन बनाए। मंधाना के लिए बड़ी बात यह रही कि यह उनका भारतीय सरजमीं पर पहला ही वनडे शतक रहा है।इससे पहले उनके सभी 5 शतक विदेशी जमीं पर आए थे। इसी तरह मंधाना साल 2018 के बाद से भारत की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ने वाली एकमात्र बल्लेबाज हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited