स्मृति मंधाना ने आखिरकार इस तरह किया लकी ब्वॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार

​Smriti Mandhana boyfriend: देश की सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटरों में से एक स्मृति मंधाना अपनी बल्लेबाजी के अलावा खूबसूरती के लिए भी हर तरफ जानी जाती हैं। स्मृति की लव लाइव को जानने की हर किसी में उत्सुकता रहती है। स्मृति को चाहने वाले फैंस को बता दें कि वे फिलहाल सिंगल नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल के साथ अफेयर चल रहा है। इन दोनों कपल ने हाल ही में एक खास एनिवर्सरी मनाई है।


Updated Jul 9, 2024 | 01:34 PM IST

01 / 00

स्मृति पलाश की रिलेशनशिप

​लंबे समय से खबरें तेज हैं कि स्मृति मंधाना बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल की बहन पलक भी फेंमस सिंगर हैं। कई बार पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना को एकसाथ देखा गया है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाईयां देते नजर आते हैं। स्मृति और पलाश को परिवार के साथ भी एकसाथ देखा जा चुका है। दोनों ने हाल ही में एक खास पल शेयर किया है।​

02 / 00

2

03 / 00

कौन हैं स्मृति के लकी ब्वॉयफ्रेंड?

स्मृति के ब्वॉयफ्रेंड प​लाश मुच्छल एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। पलाश मुच्छल सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। पलाश सिंगिंग के अलावा डायरेक्शन में भी एक्टिव रहते हैं। उनकी बहन ने कई फेमस गाने गाए हैं। पलाश इंदौर के रहने वाले हैं।​

04 / 00

स्मृति और पलाश ने मनाई खास सालगिराह

​स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने हाल ही में अपनी रिलेशनशिप की पांचवीं सालगिराह मनाई है। उनके ब्वॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर केक काटते हुए एक वीडियो शेयर किया है।​

05 / 00

स्मृति ने किया प्यार का इजहार

​स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपने ब्वॉयफ्रेंड संग प्यार का इजहार कर दिया है। उन्होंने पलाश की पोस्ट पर तीन बड़े-बड़े दिल डालकर रिएक्ट किया है।​

06 / 00

द.अफ्रीका के खिलाफ स्मृति का खास प्रदर्शन

​द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो शतक जड़े थे और सभी को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना लिया था।​