रोहित या कोहली नहीं, ये हैं स्मृति मंधाना के पसंदीदा क्रिकेटर

Womens Asia Cup 2024, Smriti Mandhana Favorite Cricketer: महिला एशिया कप में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ। टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन जारी है। मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने स्मृति मंधाना के फेवरेट पुरुष क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया। उनके फेवरेट क्रिकेटर की लिस्ट विराट कोहली यह रोहित शर्मा नहीं हैं, बल्कि उनके पसंदीदा क्रिकेट भारत और श्रीलंका के दिग्गज हैं।

01 / 05
Share

महिला एशिया कप में बनाए इतने रन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला एशिया कप 2024 में 145.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 58 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 45 रन है।

02 / 05
Share

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 3 शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने 4 मैचों में तीन शतक जड़े थे। मंधाना ने पहले वनडे में 117 रन, दूसरे वनडे में 136 रन बनाए थे। वहीं, टेस्ट में भी उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी।

03 / 05
Share

मंधाना का ऐसा रहा है करियर

स्मृति मंधाना ने 2013 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 139 टी20 में 3378 रन बनाए हैं। इसी तरह 85 वनडे में 3585 रन और 7 टेस्ट में 629 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट में दो शतक और वनडे में 7 शतक जड़े हैं।

04 / 05
Share

मंधाना ने आरसीबी को बनाया चैम्पियन

स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया था। टूर्नामेंट के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर चैम्पियन बनी थी।

05 / 05
Share

मंधाना के फेवरेट क्रिकेटर

भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के फेवरेट क्रिकेटर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा हैं।