दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस ब्यूटी क्वीन का गरजता है बल्ला

Beauty Queen Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब टीम की नजर क्लीन स्वीप करने पर है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया की ब्यूटी क्वीन स्मृति मंधान का बल्ला जमकर चला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मुकाबले में शतकीय पारी खेली। मंधाना न केवल अपनी बल्लेबाजी, बल्कि अपनी स्टाइलिस्ट लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।

2013 में किया था डेब्यू
01 / 05

2013 में किया था डेब्यू

ब्यूटी क्वीन स्मृति मंधाना ने 2013 में भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मैच टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में मंधाना के नाम 7000 रन
02 / 05

इंटरनेशनल क्रिकेट में मंधाना के नाम 7000 रन

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट 7000 से ज्यादा रन है। उन्होंने 223 मैचों में कुल 7195 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा शतक दक्षिण अफ्रीका के नाम
03 / 05

सबसे ज्यादा शतक दक्षिण अफ्रीका के नाम

स्मृति मंधाना का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमकर चलता है। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक जड़ा। उन्होंने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 वनडे मैचों में 3 शतकीय पारी की मदद से 729 रन बनाए हैं।

इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
04 / 05

इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

स्मृति मंधाना ने इंग्लिश टीम यानी इंग्लैंड टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 17 वनडे मैचों में 51.68 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी जड़े हैं।

मंधाना की कप्तानी में RCB ने जीता खिताब
05 / 05

मंधाना की कप्तानी में RCB ने जीता खिताब

स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया। यह उनका पहला खिताब है। मंधाना की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited