RCB की स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनीं
Smriti Mandhana Record In WPL 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार लय में हैं और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2025) में भी उनका बल्ला कमाल करता नजर आ रहा है। महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला क्रिकेट टीम से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो किसी भी अन्य क्रिकेटर के नाम नहीं है।

स्मृति मंधाना का कमाल
स्टार भारतीय महिला बैटर स्मृति मंधाना WPL 2025 के पहले मैच में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थीं लेकिन फिर भी उनकी टीम विजयी रही थी, लेकिन दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारी से क्या नया रिकॉर्ड बना डाला है, आइए यहां जानते हैं।

WPL 2025 का चौथा मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में वडोदरा के काटोंबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीमें आमने-सामने थीं। इन दोनों टीमों ने जमकर जोर लगाया लेकिन अंत में जीत आरसीबी की हुई। ये आरसीबी की लगातार दूसरी जीती है।

142 रनों का था लक्ष्य
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जवाब देने उतरी बेंगलुरू की टीम ने शानदार अंदाज में सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 16.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली।

स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी महिला टीम की तरफ से उनकी स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा। स्मृति ने 47 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल रहे।

मंधाना ने बनाया खास रिकॉर्ड
इसी के साथ स्मृति मंधाना ने एक अनोखा व खास रिकॉर्ड बना डाला है। वो 2022 में इस लीग के शुरु होने के बाद से दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिसने एक से ज्यादा बार 80 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। अब तक 10 खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल इतिहास में 80 से ऊपर का स्कोर बना चुकी हैं लेकिन सिर्फ स्मृति ये कमाल दो बार कर पाई हैं।

WPL इतिहास में स्मृति के आंकड़े
स्मृति मंधाना WPL इतिहास में अब तक 20 मैचों में 539 रन बना चुकी हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वो सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा (604 रन) और हरमनप्रीत कौर (591 रन) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

मैंने ऋतिक रोशन को फिल्म में कहते सुना था... शुभमन गिल उस दिन से खाने लगे ये चीज

एक फूटी कौड़ी नहीं कमाते इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चें, बाप के पैसे पर दिन-रात करते हैं मौज

उम्र से दिखने लगे हैं 10 साल बड़े तो करें ये सिंपल योगासन, लौट आएगी शरीर जवानी जैसी फुर्ती और चमक

Photos: बेहद अनोखी प्रजाति की होती हैं ये छिपकली, दीवार पर चलने के साथ-साथ आसमान में भी उड़ सकती हैं

क्या धोनी बना पाएंगे ये अनोखा IPL शतक, रिकॉर्ड से बस 1 कदम दूर

CBSE 10th Result 2025: जारी होने जा रहा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, जानें कब और कहां मिलेगी मार्कशीट

IPL मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने की 56 टिकट बरामद

Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत

Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई - हर महीने इतनी सैलरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited