RCB की स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनीं
Smriti Mandhana Record In WPL 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार लय में हैं और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2025) में भी उनका बल्ला कमाल करता नजर आ रहा है। महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला क्रिकेट टीम से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो किसी भी अन्य क्रिकेटर के नाम नहीं है।

स्मृति मंधाना का कमाल
स्टार भारतीय महिला बैटर स्मृति मंधाना WPL 2025 के पहले मैच में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थीं लेकिन फिर भी उनकी टीम विजयी रही थी, लेकिन दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारी से क्या नया रिकॉर्ड बना डाला है, आइए यहां जानते हैं।

WPL 2025 का चौथा मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में वडोदरा के काटोंबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीमें आमने-सामने थीं। इन दोनों टीमों ने जमकर जोर लगाया लेकिन अंत में जीत आरसीबी की हुई। ये आरसीबी की लगातार दूसरी जीती है।

142 रनों का था लक्ष्य
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जवाब देने उतरी बेंगलुरू की टीम ने शानदार अंदाज में सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 16.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली।

स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी महिला टीम की तरफ से उनकी स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा। स्मृति ने 47 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल रहे।

मंधाना ने बनाया खास रिकॉर्ड
इसी के साथ स्मृति मंधाना ने एक अनोखा व खास रिकॉर्ड बना डाला है। वो 2022 में इस लीग के शुरु होने के बाद से दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिसने एक से ज्यादा बार 80 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। अब तक 10 खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल इतिहास में 80 से ऊपर का स्कोर बना चुकी हैं लेकिन सिर्फ स्मृति ये कमाल दो बार कर पाई हैं।

WPL इतिहास में स्मृति के आंकड़े
स्मृति मंधाना WPL इतिहास में अब तक 20 मैचों में 539 रन बना चुकी हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वो सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा (604 रन) और हरमनप्रीत कौर (591 रन) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
ये ग्रह है पृथ्वी की बहन,पर नेचर है बिल्कुल अलग
May 16, 2025

इंग्लैंड दौरे की इंडिया-ए टीम से मिले टेस्ट स्क्वॉड के 4 संकेत

RCB का खेल बिगाड़ सकती है KKR की ये प्लेइंग-11

इंग्लैंड दौरे पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

Photos: दुनिया का एकमात्र ऐसा देश, जिसके एक कोने में सूरज ढलता है तो दूसरे में उगता है, कहलाता है भारत का सच्चा मित्र

Bridal Entry Ideas:फूलों की चादर से पालकी तक, ये ब्राइडल एंट्री आपकी शादी को बनाएंगे यादगार, हर कोई करेगा बस दुल्हन की तारीफ

Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Delhi: कचरा मुक्त घोषित हो गए दिल्ली के ये पांच मार्केट, जो फेंका कूड़ा तो कटेगा चालान

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा

IPS अधिकारी आरती सिंह बनीं मुंबई की पहली संयुक्त पुलिस आयुक्त खुफिया

दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited