IPL के पहले सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, टॉप पर पाकिस्तान खिलाड़ी

Top-5 Bowlers Took Most Wickets in IPL First Season: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल में बल्लेबाज चौके-छक्के लगाकर अपने फैंस का दिल जीतते हैं। वहीं, दूसरी ओर गेंदबाज घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों का परेशान करते हैं। आईपीएल के नए सीजन का रोमांच शुरू होने में अभी समय है, लेकिन आज जानते हैं कि आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में।

सोहेल तनवीर
01 / 05

सोहेल तनवीर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। उन्होंने 11 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के सोहेल पर्पल कैप हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

शेन वॉर्न
02 / 05

शेन वॉर्न

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले शेन वॉर्न ने भी घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान किया था। उन्होंने 15 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर रहे थे।

एस श्रीसंथ
03 / 05

एस. श्रीसंथ

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले एस. श्रीसंथ ने आईपीएल के पहले सीजन में 15 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। वे ओवरऑल तीसरे नंबर पर रहे थे, जबकि पहले भारतीय थे।

पीयूष चावला
04 / 05

पीयूष चावला

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले पीयूस चावला भी विकेट लेने में माहिर हैं। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में 15 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। वे टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

एल्बी मोर्कल
05 / 05

एल्बी मोर्कल

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले एल्बी मोर्कल भी आईपीएल के पहले सीजन में 15 से ज्यादा विकेट चटकाए थे। उन्होंने 13 मैचों में कुल 17 विकेट लिए थे। वे टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited