दोनों परिवारों में थी दुश्मनी, सौरव गांगुली ने इस तरह भागकर की थी डोना से शादी

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में शुमार रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) बेहद दिलचस्प व्यक्तित्व वाले शख्स रहे। दादा और प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर रहा ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कोलकाता के प्रसिद्ध और सबसे अमीर परिवारों से ताल्लुक रखता है। क्रिकेट के मैदान पर गांगुली जितना बेबाक, आक्रामक और मनमौजी रहे, कुछ वैसा ही अंदाज उनका बचपन से ही था। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है उनकी लव स्टोरी और शादी। आप भी यहां जानिए कि आखिर क्यों क्रिकेट जगत के स्टार्स में सबसे दिलचस्प प्रेम कहानी सौरव गांगुली के नाम है।

दादा का जलवा
01 / 05

दादा का जलवा

सौरव गांगुली ने अपने युवा दिनों में सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ कदम आगे बढ़ाए थे। बेशक सचिन की टीम इंडिया में काफी पहले एंट्री हो गई, लेकिन दादा ने भी जब राष्ट्रीय टीम में जगह हासिल की तो पूरी धमक के साथ। सालों की मेहनत रंग लाई और एक दिन टीम इंडिया के कप्तान बने। भारत को विदेशी जमीन पर जीतना सिखाया और हरभजन, युवराज, सहवाग कई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उनको दिग्गज बनने का अवसर दिया।और पढ़ें

गांगुली की लव स्टोरी
02 / 05

गांगुली की लव स्टोरी

कोलकाता में क्रिकेट से ज्यादा प्रसिद्ध फुटबॉल रहा है और गांगुली भी बचपन में फुटबॉल खेला करते थे। जब वो फुटबॉल खेलने जाया करते थे तब पड़ोस में मौजूद घर में रहने वाली डोना पर उनका दिल आ गया। डोना भी उनको पसंद करने लगी थीं। आते-जाते दादा डोना को देखने के मौके ढूंढते थे।

दोनों परिवारों में थी दुश्मनी
03 / 05

दोनों परिवारों में थी दुश्मनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन दिनों गांगुली और डोना के परिवारों में दुश्मनी हुआ करती थी। ऐसी स्थिति में भी दादा के पैर नहीं डगमगाए और वो दिन भी आया जब वो डोना के साथ एक चाइनीज रेस्टोरेंट में पहली डेट पर गए। वो पहली नजर का प्यार था और जीवन भर साथ रहने का संकल्प भी लिया जा चुका था। लेकिन जब दोनों परिवारों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो दोनों ही पक्ष ने रिश्ते को सीधे नामंजूर कर दिया।और पढ़ें

इंग्लैंड पहुंचे सौरव
04 / 05

इंग्लैंड पहुंचे सौरव

परिवारों को इस बात का पता चलने के तुरंत बाद ही सौरव को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का बुलावा आ गया था। उसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा। दादा ने अपने पहले ही मैच में लॉर्ड्स पर शतक जड़ा। अब वो अपने पेशे में छा गए थे, तो तय किया इंग्लैंड से लौटते ही डोना से शादी कर लेंगे।

भागकर की शादी
05 / 05

भागकर की शादी

इंग्लैंड से लौटते ही गांगुली और डोना ने परिवारों को बिना बताए भागकर सबसे पहले रजिस्ट्रार ऑफिस में कानूनी रूप से शादी कर ली। पारंपरिक रूप से शादी भी करनी थी लेकिन ऐसे कि दोनों परिवारों को पता ना चले। ऐसे में एक क्रिकेटर दोस्त काम आया जिसने अपने घर पर आनन-फानन में शादी की तैयारी की, कुछ दोस्त आए और विवाह संपन्न हुआ। बाद में परिवारों को बताया तो काफी हंगामा हुआ, कुछ समय बाद मामला शांत हुआ तो आधिकारिक रूप से 1 फरवरी 1997 को एक और समारोह का आयोजन किया गया जहां सबकी मौजूदगी में दोनों का फिर से विवाह हुआ।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited