दोनों परिवारों में थी दुश्मनी, सौरव गांगुली ने इस तरह भागकर की थी डोना से शादी

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में शुमार रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) बेहद दिलचस्प व्यक्तित्व वाले शख्स रहे। दादा और प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर रहा ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कोलकाता के प्रसिद्ध और सबसे अमीर परिवारों से ताल्लुक रखता है। क्रिकेट के मैदान पर गांगुली जितना बेबाक, आक्रामक और मनमौजी रहे, कुछ वैसा ही अंदाज उनका बचपन से ही था। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है उनकी लव स्टोरी और शादी। आप भी यहां जानिए कि आखिर क्यों क्रिकेट जगत के स्टार्स में सबसे दिलचस्प प्रेम कहानी सौरव गांगुली के नाम है।

01 / 05
Share

दादा का जलवा

सौरव गांगुली ने अपने युवा दिनों में सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ कदम आगे बढ़ाए थे। बेशक सचिन की टीम इंडिया में काफी पहले एंट्री हो गई, लेकिन दादा ने भी जब राष्ट्रीय टीम में जगह हासिल की तो पूरी धमक के साथ। सालों की मेहनत रंग लाई और एक दिन टीम इंडिया के कप्तान बने। भारत को विदेशी जमीन पर जीतना सिखाया और हरभजन, युवराज, सहवाग कई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उनको दिग्गज बनने का अवसर दिया।

02 / 05
Share

गांगुली की लव स्टोरी

कोलकाता में क्रिकेट से ज्यादा प्रसिद्ध फुटबॉल रहा है और गांगुली भी बचपन में फुटबॉल खेला करते थे। जब वो फुटबॉल खेलने जाया करते थे तब पड़ोस में मौजूद घर में रहने वाली डोना पर उनका दिल आ गया। डोना भी उनको पसंद करने लगी थीं। आते-जाते दादा डोना को देखने के मौके ढूंढते थे।

03 / 05
Share

दोनों परिवारों में थी दुश्मनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन दिनों गांगुली और डोना के परिवारों में दुश्मनी हुआ करती थी। ऐसी स्थिति में भी दादा के पैर नहीं डगमगाए और वो दिन भी आया जब वो डोना के साथ एक चाइनीज रेस्टोरेंट में पहली डेट पर गए। वो पहली नजर का प्यार था और जीवन भर साथ रहने का संकल्प भी लिया जा चुका था। लेकिन जब दोनों परिवारों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो दोनों ही पक्ष ने रिश्ते को सीधे नामंजूर कर दिया।

04 / 05
Share

इंग्लैंड पहुंचे सौरव

परिवारों को इस बात का पता चलने के तुरंत बाद ही सौरव को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का बुलावा आ गया था। उसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा। दादा ने अपने पहले ही मैच में लॉर्ड्स पर शतक जड़ा। अब वो अपने पेशे में छा गए थे, तो तय किया इंग्लैंड से लौटते ही डोना से शादी कर लेंगे।

05 / 05
Share

भागकर की शादी

इंग्लैंड से लौटते ही गांगुली और डोना ने परिवारों को बिना बताए भागकर सबसे पहले रजिस्ट्रार ऑफिस में कानूनी रूप से शादी कर ली। पारंपरिक रूप से शादी भी करनी थी लेकिन ऐसे कि दोनों परिवारों को पता ना चले। ऐसे में एक क्रिकेटर दोस्त काम आया जिसने अपने घर पर आनन-फानन में शादी की तैयारी की, कुछ दोस्त आए और विवाह संपन्न हुआ। बाद में परिवारों को बताया तो काफी हंगामा हुआ, कुछ समय बाद मामला शांत हुआ तो आधिकारिक रूप से 1 फरवरी 1997 को एक और समारोह का आयोजन किया गया जहां सबकी मौजूदगी में दोनों का फिर से विवाह हुआ।