दुनिया ने किया था नजरअंदाज, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तोड़ डाला 74 साल पुराना रिकॉर्ड

Temba Bavuma Record: दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा को दुनिया भर के फैंस ने लंबे समय तक नजरअंदाज किया, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने ऐसी वापसी की है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया है। ना सिर्फ उन्होंने बल्लेबाजी में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से सबका दिल जीता है, बल्कि अपनी टीम को भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचाकर कमाल कर दिखाया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान बावुमा ने इसी के साथ एक ऐसा कप्तानी रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसने 74 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

01 / 07
Share

कप्तान बावुमा का कमाल

हाल में हुई दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम ने तेम्बा बावुमा की कप्तानी में ऐसा कमाल किया है जिसने इस कप्तान को एक बार फिर दुनिया की नजरों में ला दिया है। यहां जानते हैं कि कौन सा बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया है।

02 / 07
Share

सातवें आसमान पर दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतने के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

03 / 07
Share

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से होगा जिसने हाल में भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी।

04 / 07
Share

तेम्बा बावुमा की वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा भी एक बार फिर सबकी नजरों में छा गए। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 106 रनों की शतकीय पारी खेली जो नवंबर 2024 के बाद उनका पहला शतक और टेस्ट करियर का चौथा शतक साबित हुआ।

05 / 07
Share

बावुमा ने कप्तानी का नया रिकॉर्ड बनाया

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने सिर्फ बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखाया है, बल्कि उन्होंने कप्तानी में भी एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए नया इतिहास रचा है।

06 / 07
Share

74 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

तेम्बा बावुमा ने कुछ समय पहले टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत की और कुछ ही मैचों बाद उन्होंने 74 सालों में कप्तानी की बेस्ट शुरुआत का रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 8 मैच जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है।

07 / 07
Share

वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग के रिकॉर्ड की बराबरी

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग (1921) के रिकॉर्ड की बराबरी भी की जिन्होंने अपनी कप्तानी में बिना किसी हार सर्वाधिक मैच जीतने का कप्तानी रिकॉर्ड बनाया था।