IND vs AUS गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
Latest WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसर टेस्ट मैच के बारिश की वजह से ड्रॉ होने के बाद पांच मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट टीम इंडिया के और ब्रिस्बेन में खेला गया डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। ऐसे में सीरीज का तीसरी टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच के ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 4-4 अंक गए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गई है। ऐसे में आइए जानते हैं गाबा टेस्ट के बाद कैसा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का ताजा हाल?
दक्षिण अफ्रीका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के बराबरी पर समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले पायदान पर काबिज हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के खाते में 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 76 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 63.33 का है।और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद पहले WTC प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई थी। लेकिन गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 15 टेस्ट में 9 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ मुकाबले के साथ 106 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 58.89 का हो गया है। और पढ़ें
भारत
भारतीय टीम गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। टीम इंडिया को अबतक खेले 17 टेस्ट में 9 में जीत और 6 में हार मिली है। 2 मुकाबला उसके ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के खाते में 114 अंक हैं और 55.89 जीत प्रतिशत है।
न्यूजीलैंड
टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज हो गई है। कीवी टीम के खाते में 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ 81 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 48.21 का हो गया है।
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंत तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है। श्रीलंका को अबतक खेले 11 मैच में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। उसके खाते में 60 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 45.45 का है।
इंग्लैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बावजूद इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज है। इंग्लैंड को 22 टेस्ट मैच में से 11 में जीत और 10 में हार मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड के खाते में 114 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 43.18 का है।और पढ़ें
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान को अबतक खेले 10 मैच में से 4 में जीत और 6 में हार मिली है। उसके खाते में 40 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 33.33 है।
बांग्लादेश
वेस्टइंडीज को हाल ही में टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम को 12 मैच में से 4 में जीत और 8 में हार मिली है। उसका जीत प्रतिशत 31.25 का रहा है।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नौवें पायदान पर काबिज है। विंडीज को अबतक खेले 11 मैच में से 2 में जीत और 7 में हार मिली है। उसके दो मुकाबले ड्रॉ रहे है। विंडीज का जीत प्रतिशत 24.24 का रहा है।
Jewar Airport Bus Service: नोएडा एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे घर, 24 जिलों के लिए चलेंगी 200 ई-बसें, लिस्ट में आपका भी शहर
अश्विन के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
सोने से पहले करें ये जरूर करें ये 5 योगा, दिमाग की उथल-पुथल होगी शांत आएगी गहरी नींद
Top 7 TV Gossips: ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं सना खान, मिनी स्कर्ट पहन सुरभि ज्योति ने मालदीव में बिखेरा ग्लैमर
बिना कोचिंग UP PCS में गाड़ा झंडा, Rank 1 लाकर बनीं DSP
हिमाचल सीएम के डिनर में जंगली मुर्गा? पुलिस ने किया मानहानि और फेक न्यूज का केस दर्ज
Cooking Oil Prices: इस राज्य में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में कमी, जानें ताजा रेट
भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत का जायज लेने पहुंचे Allu Arjun के पिता, परिवार से भी की मुलाकात
अश्विन के संन्यास पर आया क्रिकेट के भगवान का बयान, बोले- आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी
Aaj Ka Rashifal 19 December 2024: गुरुवार के दिन ये 3 राशियां रहें सावधान, हो सकता है तगड़ा नुकसान, जानिए अपना दैनिक राशिफल यहां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited