IND vs AUS गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

Latest WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसर टेस्ट मैच के बारिश की वजह से ड्रॉ होने के बाद पांच मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट टीम इंडिया के और ब्रिस्बेन में खेला गया डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। ऐसे में सीरीज का तीसरी टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच के ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 4-4 अंक गए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गई है। ऐसे में आइए जानते हैं गाबा टेस्ट के बाद कैसा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का ताजा हाल?

01 / 09
Share

दक्षिण अफ्रीका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के बराबरी पर समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले पायदान पर काबिज हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के खाते में 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 76 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 63.33 का है।

02 / 09
Share

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद पहले WTC प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई थी। लेकिन गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 15 टेस्ट में 9 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ मुकाबले के साथ 106 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 58.89 का हो गया है।

03 / 09
Share

भारत

भारतीय टीम गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। टीम इंडिया को अबतक खेले 17 टेस्ट में 9 में जीत और 6 में हार मिली है। 2 मुकाबला उसके ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के खाते में 114 अंक हैं और 55.89 जीत प्रतिशत है।

04 / 09
Share

न्यूजीलैंड

टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज हो गई है। कीवी टीम के खाते में 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ 81 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 48.21 का हो गया है।

05 / 09
Share

श्रीलंका

श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंत तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है। श्रीलंका को अबतक खेले 11 मैच में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। उसके खाते में 60 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 45.45 का है।

06 / 09
Share

इंग्लैंड

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बावजूद इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज है। इंग्लैंड को 22 टेस्ट मैच में से 11 में जीत और 10 में हार मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड के खाते में 114 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 43.18 का है।

07 / 09
Share

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान को अबतक खेले 10 मैच में से 4 में जीत और 6 में हार मिली है। उसके खाते में 40 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 33.33 है।

08 / 09
Share

बांग्लादेश

वेस्टइंडीज को हाल ही में टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम को 12 मैच में से 4 में जीत और 8 में हार मिली है। उसका जीत प्रतिशत 31.25 का रहा है।

09 / 09
Share

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नौवें पायदान पर काबिज है। विंडीज को अबतक खेले 11 मैच में से 2 में जीत और 7 में हार मिली है। उसके दो मुकाबले ड्रॉ रहे है। विंडीज का जीत प्रतिशत 24.24 का रहा है।