ओलंपिक में इस महिला बीच वॉलीबॉल मैच की तस्वीरें वायरल, कपड़ों को लेकर छिड़ी बहस

Spain Vs Egypt Beach Volleyball Match Photos: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन और मिस्र के बीच खेले गए महिला बीच वॉलीबॉल मैच (Beach Volleyball) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसकी वजह है दोनों टीमों के कपड़े, जिस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

01 / 05
Share

पेरिस ओलंपिक में महिला बीच वॉलीबॉल

पेरिस में चल रहे समर ओलंपिक 2024 में बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिता जारी है। इसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के इवेंट्स होते हैं। लेकिन इस समय चर्चा में महिला बीच वॉलीबॉल है और वो भी एक मुकाबले की वजह से।

02 / 05
Share

स्पेन-मिस्र बीच वॉलीबॉल मुकाबला

स्पेन और मिस्र के बीच खेला गया महिला बीच वॉलीबॉल मैच चर्चा का विषय बन चुका है। ये मुकाबला क्वार्टरफाइनल लाइन-अप तय करने की दिशा में एक अहम मुकाबला था।

03 / 05
Share

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

इस मैच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और इसकी बड़ी वजह बने हैं दोनों टीमों के कपड़े। एक तरफ थी मिस्र की टीम जिसने अपने पारंपरिक तरीकों से कपड़े पहने थे, जबकि स्पेन की टीम ने आम टीमों की तरह कपड़े पहने हुए थे।

04 / 05
Share

लोगों के बीच छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होते ही लंबी बहस छिड़ गई जिसमें कुछ लोगों ने मिस्र की टीम की तारीफ की तो कुछ ने एक टीम को बीच वॉलीबॉल यूनिफॉर्म नियमों से छूट मिलने पर सवाल उठाया।

05 / 05
Share

सबको अपने कपड़े चुनने का अधिकार

अधिकतर लोगों ने ये लिखा कि आजाद देश है और ऐसे में सबको अधिकार है कि वे चुनें कि उन्हें क्या पहनना है। वैसे बीच वॉलीबॉल में ये बहस पहले भी छिड़ चुकी है लेकिन ओलंपिक जैसे बड़े मंच से ये तस्वीरें आई हैं इसलिए चर्चा का दायरा बढ़ गया।