ओलंपिक में इस महिला बीच वॉलीबॉल मैच की तस्वीरें वायरल, कपड़ों को लेकर छिड़ी बहस
Spain Vs Egypt Beach Volleyball Match Photos: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन और मिस्र के बीच खेले गए महिला बीच वॉलीबॉल मैच (Beach Volleyball) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसकी वजह है दोनों टीमों के कपड़े, जिस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
पेरिस ओलंपिक में महिला बीच वॉलीबॉल
पेरिस में चल रहे समर ओलंपिक 2024 में बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिता जारी है। इसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के इवेंट्स होते हैं। लेकिन इस समय चर्चा में महिला बीच वॉलीबॉल है और वो भी एक मुकाबले की वजह से।
स्पेन-मिस्र बीच वॉलीबॉल मुकाबला
स्पेन और मिस्र के बीच खेला गया महिला बीच वॉलीबॉल मैच चर्चा का विषय बन चुका है। ये मुकाबला क्वार्टरफाइनल लाइन-अप तय करने की दिशा में एक अहम मुकाबला था।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
इस मैच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और इसकी बड़ी वजह बने हैं दोनों टीमों के कपड़े। एक तरफ थी मिस्र की टीम जिसने अपने पारंपरिक तरीकों से कपड़े पहने थे, जबकि स्पेन की टीम ने आम टीमों की तरह कपड़े पहने हुए थे।
लोगों के बीच छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होते ही लंबी बहस छिड़ गई जिसमें कुछ लोगों ने मिस्र की टीम की तारीफ की तो कुछ ने एक टीम को बीच वॉलीबॉल यूनिफॉर्म नियमों से छूट मिलने पर सवाल उठाया।
सबको अपने कपड़े चुनने का अधिकार
अधिकतर लोगों ने ये लिखा कि आजाद देश है और ऐसे में सबको अधिकार है कि वे चुनें कि उन्हें क्या पहनना है। वैसे बीच वॉलीबॉल में ये बहस पहले भी छिड़ चुकी है लेकिन ओलंपिक जैसे बड़े मंच से ये तस्वीरें आई हैं इसलिए चर्चा का दायरा बढ़ गया।
दुनिया की वो अनोखी जगहें जहां ग्रैविटी नहीं करती काम
Nov 15, 2024
Team India के लिए लकी नहीं है पर्थ का मैदान, विश्वास नहीं तो देख लें रिकॉर्ड
इन लोगों को होता है ब्रेन स्ट्रोक का ज्यादा खतरा? इन लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
कुंबले की तरह अकेले पूरी टीम को उड़ा डाला, टीम इंडिया के दरवाजे पर पहुंचा गेंदबाज
IPL Mega Auction में चाहकर भी ऋषभ पंत को नहीं खरीद सकती हैं ये 3 टीमें
नीता अंबानी की रोल्स रॉयस फैंटम है बेहद खास, कीमत जान चक्कर खा जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited