paris olympic में गर्मी से बेहाल थे खिलाड़ी, मोदी जी ने यहीं से पहुंचा दी ठंडक

पेरिस ओलंपिक में गर्मी से बेहाल भारतीय एथलीटों को भारत सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। एथलीट को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए भारत सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर है और उनके लिए ये खिलाड़ी कितना मायने रखते हैं यह साबित हो गया है।

गर्मी से बेहाल भारतीय एथलीट
01 / 06

गर्मी से बेहाल भारतीय एथलीट

पेरिस में इन दिनों भयानक गर्मी पड़ रही है। ओलंपिक विलेज में एथलीट इस गर्मी से खासे परेशान हैं। आयोजकों ने वातावरण का ख्याल रखते हुए एसी का उपयोग नहीं किया है जिसने एथलीटों की समस्या बढ़ा दी है।

40 डिग्री है तापमान
02 / 06

40 डिग्री है तापमान

पेरिस की बात करें तो कभी-कभी यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह रहा है जिससे एथलीट खासे परेशान हैं।

भारतीय एथलीट को मिला तोहफा
03 / 06

भारतीय एथलीट को मिला तोहफा

भारतीय एथलीट भी इस समस्या से जूझ रहे थे लेकिन खेल मंत्रालय ने तत्काल कदम उठाया और अपने एथलीट को यहीं से ठंडक पहुंचा दी।

खेल मंत्रालय ने भेजे पोर्टेबल एसी
04 / 06

खेल मंत्रालय ने भेजे पोर्टेबल एसी

अपने खिलाड़ियों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए फ्रांस एंबेसी से बात करके खेल मंत्रालय ने तत्काल 40 पोर्टेबल एसी का इंतजाम किया और उसे पेरिस भिजवाया।

पोर्टेबल एसी
05 / 06

पोर्टेबल एसी

भारत सरकार द्वारा भेजी गई पोर्टेबल एसी की तस्वीर देख सकते हैं। यह कम जगह भी घेरती है और पर्याप्त ठंडक भी देती है।

खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस
06 / 06

खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस

सरकार के इस फैसले ने न केवल खिलाड़ियों की चिंता को दूर किया बल्कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। एथलीट ने सरकार के इस कदम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited