अब इन दो IPL टीमों के पास है तेज गेंदबाजों की सबसे शानदार तिकड़ी

Which IPL Teams Have Best Pacers In IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद सभी 10 टीमों का खंगालकर उनकी सबसे बड़ी ताकत या सबसे बड़ी कमजोरियों को देखने का सिलसिला जारी है। अगर बात करें तेज गेंदबाजों की तो सभी टीमें अपनी प्लेइंग-11 में कम से कम तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज जरूर रखती हैं। हर टीम ने आईपीएल ऑक्शन में अपनी बेस्ट फास्ट बॉलर तिकड़ी को तैयार करने का प्रयास किया है। सभी टीमें इस कोशिश में सफल हुई हैं, लेकिन दो टीमें ऐसी हैं जिनके पास आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ ट्रिपल पेस अटैक होगा। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये दोनों टीमें और उनके तीन-तीन तेज गेंदबाजों के नाम।

01 / 07
Share

तीन तेज गेंदबाजो की तिकड़ी

किसी भी टी20 मैच में टीमें कम से कम 3 पेसर अपनी प्लेइंग XI में रखने की प्रथा बरकरार रखी हुई हैं। आईपीएल में भी ये सिलसिला जारी है। इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने नए सिरे से खेमा तैयार किया है और साथ ही अपनी-अपनी पेसर तिकड़ी भी। यहां आपको बताते हैं किन टीमों के पास है बेस्ट पेस अटैक।

02 / 07
Share

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सारी टीमों ने जमकर पैसा खर्च किया और हर विभाग में बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया। इसी तरह 182 खिलाड़ी बिके और 2025 के लिए सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट का मंच तैयार हो गया।

03 / 07
Share

गेंदबाजों पर खर्च हुआ खूब पैसा

आईपीएल नीलामी के दौरान टीमों ने गेंदबाजों पर भी खूब रकम लुटाई। बेशक टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोल-बाला ज्यादा रहता है लेकिन पिछले कुछ सालों में गेंदबाज भी इस छोटे फॉर्मेट में मैच पलटने लगे हैं।

04 / 07
Share

इस बार के सबसे महंगे गेंदबाज

अगर इस बार के आईपीएल ऑक्शन में खरीदे गए सबसे महंगे गेंदबाजों की बात करें तो इनमें सबसे ऊपर नाम आता है अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का जिनको पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ में खरीदा। दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर और जोश हेजलवुड रहे जिनको 12.50 करोड़ में खरीदा गया। वहीं तीसरे स्थान पर मोहम्मद सिराज रहे जिन्हें आरसीबी ने 12.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

05 / 07
Share

किन दो टीमों के पास बेस्ट पेसर तिकड़ी

नीलामी के दौरान वैसे तो सभी टीमों ने प्लेइंग-11 को ध्यान में रखते हुए तीन सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ गेंदबाजों का चयन करते हुए उन्हें खरीदा लेकिन इस मामले में दो टीमें ऐसी रहीं जिनके पास सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की तिकड़ी आई है। आगे जानिए उन टीमों और गेंदबाजों के बारे में।

06 / 07
Share

मुंबई इंडियंस की नई पेसर तिकड़ी

इन दो टीमों में सबसे पहला नाम आता है मुंबई इंडियंस का जिन्होंने प्लेइंग-11 के लिहाज से जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ में रिटेन), न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ में खरीदा) और भारत के दीपक चाहर (9.25 करोड़ में खरीदा) को अपनी प्रमुख पेसर तिकड़ी बनाया है।

07 / 07
Share

SRH के तीन प्रमुख फास्ट बॉलर

सनराइजर्स हैदराबाद इस मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने जो तीन प्रमुख पेसर अपनी टीम के लिए तैयार किए हैं, वो हैं कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़ में रिटेन), मोहम्मद शमी (10 करोड़ में खरीदा) और इंग्लैंड के नए पेसर ब्रायडन कार्स जिनको बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपनी पेसर तिकड़ी खड़ी की है।