अब इन दो IPL टीमों के पास है तेज गेंदबाजों की सबसे शानदार तिकड़ी
Which IPL Teams Have Best Pacers In IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद सभी 10 टीमों का खंगालकर उनकी सबसे बड़ी ताकत या सबसे बड़ी कमजोरियों को देखने का सिलसिला जारी है। अगर बात करें तेज गेंदबाजों की तो सभी टीमें अपनी प्लेइंग-11 में कम से कम तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज जरूर रखती हैं। हर टीम ने आईपीएल ऑक्शन में अपनी बेस्ट फास्ट बॉलर तिकड़ी को तैयार करने का प्रयास किया है। सभी टीमें इस कोशिश में सफल हुई हैं, लेकिन दो टीमें ऐसी हैं जिनके पास आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ ट्रिपल पेस अटैक होगा। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये दोनों टीमें और उनके तीन-तीन तेज गेंदबाजों के नाम।
तीन तेज गेंदबाजो की तिकड़ी
किसी भी टी20 मैच में टीमें कम से कम 3 पेसर अपनी प्लेइंग XI में रखने की प्रथा बरकरार रखी हुई हैं। आईपीएल में भी ये सिलसिला जारी है। इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने नए सिरे से खेमा तैयार किया है और साथ ही अपनी-अपनी पेसर तिकड़ी भी। यहां आपको बताते हैं किन टीमों के पास है बेस्ट पेस अटैक।
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सारी टीमों ने जमकर पैसा खर्च किया और हर विभाग में बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया। इसी तरह 182 खिलाड़ी बिके और 2025 के लिए सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट का मंच तैयार हो गया।
गेंदबाजों पर खर्च हुआ खूब पैसा
आईपीएल नीलामी के दौरान टीमों ने गेंदबाजों पर भी खूब रकम लुटाई। बेशक टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोल-बाला ज्यादा रहता है लेकिन पिछले कुछ सालों में गेंदबाज भी इस छोटे फॉर्मेट में मैच पलटने लगे हैं।
इस बार के सबसे महंगे गेंदबाज
अगर इस बार के आईपीएल ऑक्शन में खरीदे गए सबसे महंगे गेंदबाजों की बात करें तो इनमें सबसे ऊपर नाम आता है अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का जिनको पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ में खरीदा। दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर और जोश हेजलवुड रहे जिनको 12.50 करोड़ में खरीदा गया। वहीं तीसरे स्थान पर मोहम्मद सिराज रहे जिन्हें आरसीबी ने 12.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
किन दो टीमों के पास बेस्ट पेसर तिकड़ी
नीलामी के दौरान वैसे तो सभी टीमों ने प्लेइंग-11 को ध्यान में रखते हुए तीन सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ गेंदबाजों का चयन करते हुए उन्हें खरीदा लेकिन इस मामले में दो टीमें ऐसी रहीं जिनके पास सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की तिकड़ी आई है। आगे जानिए उन टीमों और गेंदबाजों के बारे में।
मुंबई इंडियंस की नई पेसर तिकड़ी
इन दो टीमों में सबसे पहला नाम आता है मुंबई इंडियंस का जिन्होंने प्लेइंग-11 के लिहाज से जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ में रिटेन), न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ में खरीदा) और भारत के दीपक चाहर (9.25 करोड़ में खरीदा) को अपनी प्रमुख पेसर तिकड़ी बनाया है।
SRH के तीन प्रमुख फास्ट बॉलर
सनराइजर्स हैदराबाद इस मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने जो तीन प्रमुख पेसर अपनी टीम के लिए तैयार किए हैं, वो हैं कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़ में रिटेन), मोहम्मद शमी (10 करोड़ में खरीदा) और इंग्लैंड के नए पेसर ब्रायडन कार्स जिनको बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपनी पेसर तिकड़ी खड़ी की है।
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि (Land of Rotis), जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited