IPL 2025 नीलामी से पहले मुश्किल में हैदराबाद, इन 3 खिलाड़ियों में सिर्फ एक को रोक पाएगी

IPL 2025 Auction Retention: आईपीएल 2024 से पहले इस बार खिलाड़ियों की नीलामी एक मेगा ऑक्शन होगा। मेगा नीलामी के नियमों के मुताबिक टीमें सिर्फ चार खिलाड़ियों को रोक (रिटेन) सकती हैं जिसमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी होगा। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल स्थिति में फंस गई है।

गजब होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन
01 / 05

गजब होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी वाकई दिलचस्प होने वाली है। सभी टीमें नियमों के मुताबिक सिर्फ तीन भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर पाएंगी और बाकी सभी खिलाड़ियों को उनको मुक्त करना होगा ऑक्शन में बिकने के लिए। सभी टीमों में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर हैदराबाद की टीम सबसे मुश्किल में दिख रही है।और पढ़ें

सबसे पेचीदा स्थिति में सनराइजर्स हैदरबाद
02 / 05

सबसे पेचीदा स्थिति में सनराइजर्स हैदरबाद

पिछले आईपीएल फाइनल में धमाकेदार अंदाज में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदरबाद की टीम में जिन खिलाड़ियों को सबसे अहम योगदान रहा था, उनमें प्रमुख रूप से तीन विदेशी थे। यानी इन तीनों में हैदराबाद सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। आपको बताते हैं कि कौन हैं ये तीन खिलाड़ी और आपकी पसंद कौन सा एक खिलाड़ी होगा।और पढ़ें

ट्रेविस हेड
03 / 05

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के दम पर ही अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में कई बार रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाए। हेड ने 15 मैचों में 567 रन बनाए थे और इन दिनों विदेशी लीग में भी वो जबरदस्त फॉर्म में हैं।

हेनरिच क्लासेन
04 / 05

हेनरिच क्लासेन

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने पिछले कई सीजन में मिडिल ऑर्डर में हैदराबाद की लाज बचाई है और कई धुआंधार पारियां खेली हैं। विकेट के पीछे भी वो लाजवाब रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 479 रन बनाए थे।

एडेन मार्करम
05 / 05

एडेन मार्करम

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान एडेन मार्करम को छोड़ना भी आसान नहीं होगा। वो मिडिल ऑर्डर में टीम की मजबूत कड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीजन के 11 मैचों में 220 रन बनाए। कई टीमें उनको खरीदकर कप्तान बनाने की इच्छुक भी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited