IPL 2025 नीलामी से पहले मुश्किल में हैदराबाद, इन 3 खिलाड़ियों में सिर्फ एक को रोक पाएगी
IPL 2025 Auction Retention: आईपीएल 2024 से पहले इस बार खिलाड़ियों की नीलामी एक मेगा ऑक्शन होगा। मेगा नीलामी के नियमों के मुताबिक टीमें सिर्फ चार खिलाड़ियों को रोक (रिटेन) सकती हैं जिसमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी होगा। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल स्थिति में फंस गई है।


गजब होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी वाकई दिलचस्प होने वाली है। सभी टीमें नियमों के मुताबिक सिर्फ तीन भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर पाएंगी और बाकी सभी खिलाड़ियों को उनको मुक्त करना होगा ऑक्शन में बिकने के लिए। सभी टीमों में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर हैदराबाद की टीम सबसे मुश्किल में दिख रही है।


सबसे पेचीदा स्थिति में सनराइजर्स हैदरबाद
पिछले आईपीएल फाइनल में धमाकेदार अंदाज में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदरबाद की टीम में जिन खिलाड़ियों को सबसे अहम योगदान रहा था, उनमें प्रमुख रूप से तीन विदेशी थे। यानी इन तीनों में हैदराबाद सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। आपको बताते हैं कि कौन हैं ये तीन खिलाड़ी और आपकी पसंद कौन सा एक खिलाड़ी होगा।
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के दम पर ही अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में कई बार रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाए। हेड ने 15 मैचों में 567 रन बनाए थे और इन दिनों विदेशी लीग में भी वो जबरदस्त फॉर्म में हैं।
हेनरिच क्लासेन
दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने पिछले कई सीजन में मिडिल ऑर्डर में हैदराबाद की लाज बचाई है और कई धुआंधार पारियां खेली हैं। विकेट के पीछे भी वो लाजवाब रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 479 रन बनाए थे।
एडेन मार्करम
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान एडेन मार्करम को छोड़ना भी आसान नहीं होगा। वो मिडिल ऑर्डर में टीम की मजबूत कड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीजन के 11 मैचों में 220 रन बनाए। कई टीमें उनको खरीदकर कप्तान बनाने की इच्छुक भी हैं।
दिल्ली के इन बाजारों से होगी शादी की धुआंधार शॉपिंग वो भी सस्ते में, जानें सभी के नाम
TMKOC से निकलते ही चांद सी चमकी टप्पू की किस्मत, बॉलीवुड के इस बड़े एक्टर संग जल्द करेगा काम
शुगर के मरीजों के लिए अमृत है इस खास आटे की रोटी, डायबिटीज पर करती है सीधा वार, गेहूं-बाजरे की रोटी को करे फेल
शादी के गहने-कपड़े यहां वहां कॉपी पेस्ट कर पहनती हैं आलिया-श्लोका, फैशन का ऐसा जलवा नहीं देखा होगा कहीं
धरती का फेफड़ा, जो अकेले पृथ्वी को दे देता है 20 प्रतिशत ऑक्सीजन, 400 अरब से ज्यादा पेड़ों का है घर
'जो करेगा जात-पात की बात, उसे मार दी जाएगी लात'; नितिन गडकरी को मिला कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना का साथ
टेस्ला की एंट्री लगभग तय! भारत में अपनी कारों के लिए मान्यता खोज रही कंपनी
खिलाड़ियों के साथ परिवार न जाने के बीसीसीआई नियमों पर पहली बार बोले विराट कोहली
Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, थोक महंगाई दर के अलावा फेड और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा होगा अहम
इसरो और एससीएल का कमाल, अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited