मुंबई के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी हैदराबाद, जानें समीकरण

SRH Play Off Qualification: आईपीएल के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। यह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत है और वह प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है।

वानखेड़े में हैदराबाद की हार
01 / 06

वानखेड़े में हैदराबाद की हार

मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। मुंबई के सामने जीत के लिए 163 रन की दरकार थी, जिसे उसने 6 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

मुंबई की तीसरी जीत
02 / 06

मुंबई की तीसरी जीत

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की यह तीसरी जीत है। 7 मैच में 6 अंक के साथ मुंबई की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है।

हैदराबाद की 5वीं हार
03 / 06

हैदराबाद की 5वीं हार

सनराइजर्स हैदराबाद का यह 7वां मुकाबला था और उन्हें 5वीं हार का सामना करना पड़ा। अब तक खेले गए मैच में हैदराबाद को केवल दो जीत मिली है। हैदराबाद ने पहले मुकाबले में राजस्थान को और फिर छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया था।

हैदराबाद के लिए प्लेऑफ का समीकरण
04 / 06

हैदराबाद के लिए प्लेऑफ का समीकरण

हैदराबाज के लिए अब प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। अब हैदराबाद के 7 मुकाबले बचे हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंक की दरकार होती है। ऐसे में हैदराबाद को अपने बाकी बचे 7 मैच में 6 मैच जीतना होगा, जिससे वह 16 अंक तक पहुंच सके।

हैदराबाद के बाकी बचे मैच
05 / 06

हैदराबाद के बाकी बचे मैच

हैदराबाद के बाकी बचे मैचों की बात करें तो 23 अप्रैल को टीम मुंबई से, 25 अप्रैल को चेन्नई से, 2 मई को गुजरात से, 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स से, 10 मई को केकेआर से, 13 मई को आरसीबी और 18 मई को लखनऊ से होगा।

पिछले बार की फाइनलिस्ट हैं हैदराबाद
06 / 06

पिछले बार की फाइनलिस्ट हैं हैदराबाद

हैदराबाद पिछले साल की फाइनलिस्ट है। 2024 में हैदराबाद पैट कमिंस की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी, जहां केकेआर से उसे हार का सामना करना पड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited